अलीगढ़: विकासखंड उसावा के अंतर्गत ग्राम खिरिया हुमायूं पुख्ता में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने गंगा चबूतरा और कूड़ा प्रबंधन केंद्र का शिलान्यास किया. मौके पर डीएम प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत मौजूद रहीं. राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गंगा चबूतरा, कूड़ा प्रबंधन केंद्र आदि योजनाओं को धरातल पर उतारना है.
नगर राज्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि गंगा को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखें. किसी प्रकार की कोई गंदगी प्रवाहित न करें. गंगा को सुरक्षित रखना अति आवश्यक है. गंगा मां सभी का सहयोग कर रही हैं. गंगा में गांव की गंदगी और पॉलीथीन आदि वस्तुएं न डाली जाए. सभी लोग अपने शौचालयों का प्रयोग करें. खुले में कोई भी शौच करने न जाए. खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती है. सभी लोग स्वच्छता ध्यान दें.
गंगा घाट पर भव्य गंगा जन जागरण रैली का आयोजन
उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. योगी जी और मोदी जी नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा चबूतरा और कूड़ा प्रबंधन केंद्र का शिलान्यास किया. गंगा के आसपास गंदगी न रहे, इसको लेकर सरकार तमाम योजनाएं चलाई जा रही है. कोई भी नाला गंगा की तरफ ना जाए. 29 जनवरी को संभल से गंगा यात्रा बदायूं जनपद में आएगी, जिस पर कछला गंगा घाट पर एक भव्य गंगा जन जागरण रैली का आयोजन किया जाएगा. मौके पर केंद्रीय एवं राज्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा कि 31 जनवरी को गांव में वृहद कैंप लगाकर योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. केंद्र एवं राज्य के मंत्रियों द्वारा लोगों को गंगा स्वच्छता कार्यक्रम से जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 27 से 31 जनवरी तक गंगा के किनारे बसे सभी गांवों में जनप्रतिनिधि एवं नोडल अधिकारियों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जाएगा कि गंगा विरासत को कैसे संभाल कर रखा जाए. लोगों को पर्यावरण के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा. सभी लोग शत-प्रतिशत शौचालयों का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ मिलेगा.