बदायूंः जिले में शनिवार को प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री गुलाब देवी अपने दो दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार को बदायूं आईं थी. कार्यक्रम के बाद कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों से मीडिया को अवगत कराया.
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश और जिले का चौमुखी विकास किया है. कानून व्यवस्था सुद्रण हुई है, अपराधियों को उनके यथा स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक कार्यकर्ता तथा अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गुलाब देवी ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि 'वह भूल गए हैं कि वह एक लोकतांत्रिक देश में हैं, यहां प्रजातंत्र है तथा सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन किसी की बेज्जती करने का अधिकार नहीं. राहुल गांधी यहां की सभ्यता और संस्कृति से अवगत नहीं है. शहीदों का, संविधान का सभी का वह मजाक उड़ाते हैं. यदि वह गलती करेंगे तो कानून की दृष्टि में सभी लोग बराबर हैं'.
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि इस पर 'मैं कुछ नहीं कहूंगी कि वह क्या सोचते हैं यह वही बता सकते हैं, पर हम इतना जानते हैं कि इस समय हत्या करना तो बड़ी बात हुई कोई किसी की तरफ कुदृष्टि से भी नहीं देख सकता इतना भय है हमारे बाबा का'.
पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर दिलाई 1975 की याद, राहुल गांधी पर कही यह बात