बदायूं: सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा चौक के पास सोमवार को मेंथा गोदाम में संजय गुप्ता नाम के मेंथा व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से एक डायरी और सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पैसे के लेन-देन का मामला सामने आ रहा है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के इंदिरा चौक के निकट बिसौली के पूर्व विधायक कुशाग्र सागर के घर के पास एक मेंथा तेल का गोदाम है. बताया जाता है कि यह मेंथा गोदाम इलाके के एक बड़े मेंथा तेल के व्यवसायी का है. यहां पर उझानी में मेंथा का कारोबार करने वाले संजय गुप्ता नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मिली डायरी में कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन के बारे में लिखा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मेंथा व्यवसायी का कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था. इसके बाद उसने यह प्राणघातक कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में लगी है.
पूरे मामले पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह का कहना है कि 42 वर्षीय संजय गुप्ता उझानी के मेंथा व्यवसायी हैं. उन्होंने गोदाम जो किराए पर ले रखा था उसमें आत्महत्या कर ली. उनकी डायरी में एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उन्होंने कुछ लोगों से लेन-देन के बारे में लिखा है. उसी के कारण लगता है यह परेशान थे. सभी तथ्यों की जांच-पड़ताल की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बरेली में एसिड अटैक पीड़िता युवती की मौत, सातवें दिन अस्पताल में तोड़ा दम