ETV Bharat / state

मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार को दी 5 हजार रुपये की सहायता राशि - बदायूं में अग्नि पीड़ित परिवार की मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने मदद की

उत्तर प्रदेश के बदायूं में मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार की पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. पीड़ित परिवार को मदद पाकर काफी खुश है.

अग्नि पीड़ित परिवार की युवाओं ने की आर्थिक सहायता.
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 4:15 AM IST

बदायूं: उसावां ब्लॉक क्षेत्र में रविवार को मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार की पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की. मदद पाकर पीड़ित परिवार के चेहरे खिल गए. इस दौरान समिति के सदस्यों ने प्रधान सरनाम सिंह और कोटेदार गौरव को भी पीड़ित की मदद के लिए प्रेरित किया.

अग्नि पीड़ित परिवार की युवाओं ने की आर्थिक सहायता.

युवाओं ने की अग्नि पीड़ित परिवार की मदद
बीते सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के नगासी में पप्पू पुत्र रामविलास के घर में आग लग गई थी. आग में अनाज, कपड़ा, चारपाई के साथ ही जरूरी गृहस्थी भी जल गई. रोजी-रोटी को लाचार अग्नि पीड़तों की जानकारी समिति को हुई तो दो सदस्यीय टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति देखी. रविवार को समिति के बीस युवाओं ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पांच हजार रुपये भेंट किए.

इसे भी पढ़ें- बाबर का नाम हिन्दुस्तान और इ्स्लाम के लिए कलंक: स्वामी परमहंस दास

इस दौरान युवाओं ने भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं पीड़ित पप्पू ने बताया कि समिति की तरफ से मिली मदद से सर्दी के कपड़े, रजाई, चारपाई और अनाज खरीदेंगे. वहीं सहयोग करने वालों में धीरेन्द्र पाल गुप्ता, राजीव वासुदेवन, गौरव सिंह, अनिल कृष्णा, समेत कई लोग शामिल रहे.

समिति ने आर्थिक मदद की है, मुझे प्रसन्नता हुई है. इस राशि से दैनिक उपयोग के चीजें हम खरीदेंगे.
-पप्पू, पीड़ित

कुछ दिन पूर्व घर मे अग्नि कांड होने के कारण सब कुछ जल गया था, जिसके चलते मेरे समिति ने आर्थिक सहयोग किया है.
-राजीव वासुदेवन, सदस्य, मनकामेश्वर जनसेवा समिति

बदायूं: उसावां ब्लॉक क्षेत्र में रविवार को मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार की पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की. मदद पाकर पीड़ित परिवार के चेहरे खिल गए. इस दौरान समिति के सदस्यों ने प्रधान सरनाम सिंह और कोटेदार गौरव को भी पीड़ित की मदद के लिए प्रेरित किया.

अग्नि पीड़ित परिवार की युवाओं ने की आर्थिक सहायता.

युवाओं ने की अग्नि पीड़ित परिवार की मदद
बीते सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के नगासी में पप्पू पुत्र रामविलास के घर में आग लग गई थी. आग में अनाज, कपड़ा, चारपाई के साथ ही जरूरी गृहस्थी भी जल गई. रोजी-रोटी को लाचार अग्नि पीड़तों की जानकारी समिति को हुई तो दो सदस्यीय टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति देखी. रविवार को समिति के बीस युवाओं ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पांच हजार रुपये भेंट किए.

इसे भी पढ़ें- बाबर का नाम हिन्दुस्तान और इ्स्लाम के लिए कलंक: स्वामी परमहंस दास

इस दौरान युवाओं ने भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं पीड़ित पप्पू ने बताया कि समिति की तरफ से मिली मदद से सर्दी के कपड़े, रजाई, चारपाई और अनाज खरीदेंगे. वहीं सहयोग करने वालों में धीरेन्द्र पाल गुप्ता, राजीव वासुदेवन, गौरव सिंह, अनिल कृष्णा, समेत कई लोग शामिल रहे.

समिति ने आर्थिक मदद की है, मुझे प्रसन्नता हुई है. इस राशि से दैनिक उपयोग के चीजें हम खरीदेंगे.
-पप्पू, पीड़ित

कुछ दिन पूर्व घर मे अग्नि कांड होने के कारण सब कुछ जल गया था, जिसके चलते मेरे समिति ने आर्थिक सहयोग किया है.
-राजीव वासुदेवन, सदस्य, मनकामेश्वर जनसेवा समिति

Intro:बदायूँ:मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की।
Body:बदायूँ:मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की।



बदायूँ:जनपद के उसावां ब्लाक क्षेत्र में रविवार को मनकामेश्वर जनसेवा समिति के सदस्यों ने ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम नगासी के अग्निपीड़ित परिवार की पांच हजार सौ रुपये देकर मदद की । युवाओं के हाथों मदद पाकर पीड़ित परिवार के चेहरे खिल गये । इस दौरान युवाओं ने प्रधान सरनाम सिंह और कोटेदार गौरव को भी पीड़ित की मदद के लिए प्रेरित किया । बीते सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के नगासी में पप्पू पुत्र रामविलास के घर में आग लग गई थी । आग में अनाज , कपड़ा , चारपाई के साथ ही जरूरी गृहस्थी भी जल गई । रोजी- रोटी को लाचार अग्निपीड़तों की जानकारी समिति को हुई । तो दो सदस्सीय टीम में गांव पहुंचकर स्थिति देखी । रविवार को समिति के बीस युवाओं ने स्वयं का थोड़ा थोड़ा श्रमांश एकत्र किया और पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पांच हजार सौ रुपये भेंट किए । इसके अलावा भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया । पप्पू ने बताया कि समिति की तरफ से मिली मदद से सर्दी के कपड़े , रजाई , चारपाई और अनाज खरीदेंगे । सहयोग करने वालों में धीरेन्द्र पाल गुप्ता ,राजीव वासुदेवन , गौरव सिंह , अनिल कृष्णा ,सत्यभान सिंह ,शीशराम, अनेकपाल सिंह , हेमंत महाजन , सुमित महाजन , सुरजीत यादव , ओमेंद्र सिंह , श्यामवीर , राजबहादुर सिंह , अमित वर्मा , ब्रजमोहन शाक्य , पंकज गुप्ता , अवनीश यादव , अवनीश दीक्षित आदि शामिल रहे ।

अग्नि पीड़ित पप्पू ने बताया जो समिति ने आर्थिक मदद की है।मुझे प्रसन्नता हुई है। इस राशि से दैनिक उपयोग चीजें खरीदेंगे।

मनकामेश्वर जनसेवा समिति सदस्य राजीव वासुदेवन ने कुछ दिन पूर्व घर मे अग्नि कांड में जल गया था।मेरे समिति द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया है।Conclusion:बदायूँ:मनकामेश्वर जनसेवा समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की।
Vis-4
Bit-2अग्नि पीड़ित पप्पू की बाइट
मनकामेश्वर जनसेवा समिति सदस्य राजीव वासुदेवन की वाइट
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.