बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मार दी गई. आनन-फानन में परिवार के लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, अलापुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गूजर गांव निवासी नरसिंह ने अपने एक परिचित को प्रधानी का चुनाव लड़ाया था. उसके घर के सामने रहने वाले हरिश्चंद्र ने भी अपने स्वर्गीय भाई पप्पू की पत्नी सरिता को प्रधानी के चुनाव में खड़ा किया था. बताते हैं कि हरिश्चंद्र को अपनी भाभी सरिता की जीत का पक्का यकीन था, लेकिन वह हार गईं. यही नहीं नरसिंह का प्रत्याशी भी चुनाव हार गया. हरिश्चंद्र को लगता था कि नरसिंह के प्रत्याशी के वोट काटने की वजह से ही उसकी भाभी चुनाव हार गईं. इस बात को लेकर चुनाव के बाद से ही दोनों पक्षों में तनातनी चली आ रही थी. दोनों पक्षों में कई बार छिटपुट झगड़ा भी हो चुका था.
बीते मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे खाना खाने के बाद दोनों पक्ष अपनी छतों पर थे. आमने-सामने छत होने की वजह से फिर छींटाकशी शुरू हो गई. गाली-गलौज के बाद हरिश्चंद्र पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. जवाब में नरसिंह और उनके पक्ष के लोगों ने भी पथराव किया. इसके बाद हरिश्चंद्र व उसके पक्ष के लोग अवैध असलहे निकाल लाए और फायरिंग शुरू कर दी. दूसरी ओर से भी फायरिंग हुई. इसी दौरान हरिश्चंद्र पक्ष की ओर से चलाई गई गोली नरसिंह के सीने में जा धंसी और वह चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद हमलावर पक्ष के लोग छतों से कूदकर फरार हो गए. नरसिंह के परिवार के लोग उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां नरसिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- तालिबान का समर्थन करने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज
सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और मौका मुआयना किया. एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि अलापुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गूजर गांव में बीती रात दो व्यक्तियों के बीच आपस में कहासुनी हुई थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें गोली लगने से एक पक्ष का व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले में अलापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना जारी है, जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.