ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में एक शख्स की मौत, रास्ते के निकासी का था मामला

बदायूं में दो परिवारों के बीच मकान से निकास को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले गयी थी. इसी बीच एक शख्स की मौत हो गयी.

पुलिस कस्टडी में एक शख्स की मौत
पुलिस कस्टडी में एक शख्स की मौत
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 9:45 PM IST

बदायूंः दो परिवारों के बीच मकान से निकासी को लेकर बंदायूं में हुए विवाद में एक शख्स की मौत हो गयी. दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गयी थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में ही पिटाई से उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.

मांगा रास्ता, मिली मौत



ये है पूरा मामला

मुजरिया थाना इलाके के दरियापुर गांव में विद्याराम और नेत्रपाल के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. रास्ते को लेकर इनका झगड़ा पहले भी कई बार हो चुका था. जिसकी पुलिस को जानकारी दी गई थी. विवाद मकान से निकासी को लेकर था. बताया जा रहा है कि विद्याराम को नेत्रपाल सहित कई लोगों ने मारा पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गयी. इसी बीच विद्याराम की तबीयत खराब हो गई और उसके सीने में बहुत तेज दर्द होने लगा. उसे इलाज के लिए बिल्सी सीएससी ले जाया गया. जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विद्याराम को मृत बताया. जिसके बाद परिजनों ने मौत की वजह पुलिस को पीटना बताया है.उन्होंने उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगायी है. उधर, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने कहा है कि मृतक के परिजनों ने एक तहरीर दी है, जिसप मामला दर्ज कर लिया गया है.

बदायूंः दो परिवारों के बीच मकान से निकासी को लेकर बंदायूं में हुए विवाद में एक शख्स की मौत हो गयी. दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गयी थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में ही पिटाई से उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.

मांगा रास्ता, मिली मौत



ये है पूरा मामला

मुजरिया थाना इलाके के दरियापुर गांव में विद्याराम और नेत्रपाल के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. रास्ते को लेकर इनका झगड़ा पहले भी कई बार हो चुका था. जिसकी पुलिस को जानकारी दी गई थी. विवाद मकान से निकासी को लेकर था. बताया जा रहा है कि विद्याराम को नेत्रपाल सहित कई लोगों ने मारा पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गयी. इसी बीच विद्याराम की तबीयत खराब हो गई और उसके सीने में बहुत तेज दर्द होने लगा. उसे इलाज के लिए बिल्सी सीएससी ले जाया गया. जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विद्याराम को मृत बताया. जिसके बाद परिजनों ने मौत की वजह पुलिस को पीटना बताया है.उन्होंने उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगायी है. उधर, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने कहा है कि मृतक के परिजनों ने एक तहरीर दी है, जिसप मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.