बदायूं: जिले के थाना इस्लामनगर के मौसमपुर गांव में गन्ने के खेत में लापता युवक का कंकाल अवस्था में शव पड़ा मिला. परिजनों ने कपड़ों, जूते से मृतक युवक की पहचान की है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए के लिए भेज दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव राजथल निवासी आरामसिंह का बेटा धर्मेंद्र 24 जुलाई की रात अपने घर के बाहर सो रहा था.
- मृतक के भाई का कहना है कि उसका अपहरण हो गया था. परिजन उसकी तलाश अपने स्तर से करते रहे.
- युवक के न मिलने पर परिजनों ने थाने पहुंच कर लापता होने की तहरीर दी थी.
- इसके बाद पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे.
- मृतक धर्मेन्द्र का शव मौसमपुर गांव में स्थित गन्ने के खेत में कंकाल के रूप में मिला.
- परिजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतक युवक की पहचान की.
- शिनाख्त के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
- जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़े:- हमीरपुर में तीन दिन से लापता मासूम का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
युवक का कंकाल मिलने का मामला है. मृतक युवक के परिजनों ने कपड़े व जूतों से शिनाख्त की है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए के लिए भेज दिया है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद युवक की सही से शिनाख्त हो सकेगी. इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-सुरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी