बदायूं: जिला अस्पताल में कोरोना का सैंपल देना आया युवक अस्पताल से भाग गया. युवक कुंवरगांव का रहने वाला है और अन्य प्रदेश से आया है. युवक को तेज बुखार और गले में दिक्कत थी. सूचना मिलने पर उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन सैंपल कराने के पहले वो जिला अस्पताल से भाग गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
जिला अस्पताल के सीएमएस सुकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक युवक जो कोरोना का संदिग्ध लग रहा था. उसे तेज बुखार और गले में दिक्कत थी, जिसे जिला अस्पताल में सैंपल के लिए लाया गया था, लेकिन वो उसके पहले ही वहां से भाग गया. ऐसा लग रहा है कि युवक क्वारेंटाइन होने के डर से भाग गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दे गई है और युवक को जल्द लाने के लिए कहा गया है. हालांकि जिले में अभी कोरोना का कोई मरीज नहीं है.