ETV Bharat / state

बदायूं: लॉकडाउन के दौरान बैंकों के आगे लगी लंबी लाइनें, महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा - बदायूं स्पेशल स्टोरी

यूपी के बदायूं जिले में बैंकों के आगे लंबी लाइनें लग रही हैं. यूं तो पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, लेकिन उसके बाद भी काफी संख्या में लोग निकलकर बैंकों तक पहुंच रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा संख्या उन लोगों की है, जिनके खाते में सरकार द्वारा 500 रुपये भेजे गए हैं. इन लोगों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा दिखी.

Long lines in front of banks during lockdown
बदायूं में बैंकों के आगे लगी लंबी लाइनें.
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 2:42 PM IST

बदायूं: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जनपद में सोमवार को एक मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसको देखते हुए जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद काफी संख्या में लोग बाहर निकलकर बैंक शाखाओं तक पहुंच रहे हैं, जिसमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की देखने को मिल रही है.

बैंकों के आगे लगी लंबी लाइनें.

लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा उनके खाते में 500 रुपये भेजे गए हैं, जिसको लेने के लिए वह बैंक तक आए हैं. हालांकि बैंक के गार्ड और पुलिस स्टाफ लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोग घरों से निकलकर बैंक तक पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस को भी बैंक के आगे सोशल डिस्टेंस के साथ लाइनें लगवानी पड़ रही हैं.

ग्राहकों ने दी प्रतिक्रिया
बैंक पहुंची एक महिला ने कहा कि कि हमारे अकाउंट में 500 रुपये आए हैं, जो सरकार द्वारा हमें भेजे गए हैं. उसे निकालने के लिए हम सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक हमारा नंबर नहीं आया, क्योंकि लाइन काफी लंबी है.

वहीं लाइनों में काफी सारे बुजुर्ग भी लगे हुए हैं, जो सुबह से ही लाइन लगाए बैंक के आगे खड़े हुए हैं, लेकिन उनका नंबर अभी तक नहीं आ पाया. बैंक के अंदर एक बार में दो ही ग्राहकों को एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है. इस वजह से भी बैंकों के आगे काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

बदायूं में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, तबलीगी जमात से है संबंध

बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर खड़े एक बुजुर्ग का कहना था कि वह सुबह से आए हुए हैं, लेकिन उनका नंबर अभी तक नहीं आ पाया. उन्हें अपने अकाउंट से कुछ पैसे निकालने हैं.

बदायूं: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जनपद में सोमवार को एक मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसको देखते हुए जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद काफी संख्या में लोग बाहर निकलकर बैंक शाखाओं तक पहुंच रहे हैं, जिसमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की देखने को मिल रही है.

बैंकों के आगे लगी लंबी लाइनें.

लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा उनके खाते में 500 रुपये भेजे गए हैं, जिसको लेने के लिए वह बैंक तक आए हैं. हालांकि बैंक के गार्ड और पुलिस स्टाफ लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोग घरों से निकलकर बैंक तक पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस को भी बैंक के आगे सोशल डिस्टेंस के साथ लाइनें लगवानी पड़ रही हैं.

ग्राहकों ने दी प्रतिक्रिया
बैंक पहुंची एक महिला ने कहा कि कि हमारे अकाउंट में 500 रुपये आए हैं, जो सरकार द्वारा हमें भेजे गए हैं. उसे निकालने के लिए हम सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक हमारा नंबर नहीं आया, क्योंकि लाइन काफी लंबी है.

वहीं लाइनों में काफी सारे बुजुर्ग भी लगे हुए हैं, जो सुबह से ही लाइन लगाए बैंक के आगे खड़े हुए हैं, लेकिन उनका नंबर अभी तक नहीं आ पाया. बैंक के अंदर एक बार में दो ही ग्राहकों को एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है. इस वजह से भी बैंकों के आगे काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

बदायूं में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, तबलीगी जमात से है संबंध

बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर खड़े एक बुजुर्ग का कहना था कि वह सुबह से आए हुए हैं, लेकिन उनका नंबर अभी तक नहीं आ पाया. उन्हें अपने अकाउंट से कुछ पैसे निकालने हैं.

Last Updated : Apr 7, 2020, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.