ETV Bharat / state

बदायूं: लेखपाल ने ली घूस, एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

यूपी के बदायूं में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चकबंदी विभाग में तैनात लेखपाल को किसान से चक बदलने के नाम पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. टीम की ओर से आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:55 AM IST

रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

बदायूं: जनपद की तहसील बिसौली में दुष्यंत कुमार चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात है. उसकी पोस्टिंग गांव मिठामई में है. मिठामई गांव निवासी रविंद्र श्रीवास्तव से लेखपाल दुष्यंत कुमार ने चक को इधर-उधर करने के बाद कब्जा कराने के एवज में रुपये देने की मांग की थी. रविंद्र श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की. एंटी करप्शन ब्यूरो ने योजना बनाकर घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया.

रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

जानें पूरा मामला-

  • मामला बिसौली तहसील का है.
  • एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चकबंदी लेखपाल को घूस लेते पकड़ा.
  • दुष्यंत कुमार चकबंदी कार्यालय बिसौली में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात हैं.
  • रविंद्र श्रीवास्तव से दुष्यंत कुमार ने चक को इधर-उधर करने के बाद कब्जा कराने के एवज में घूस की डिमांड की थी.
  • रविंद्र श्रीवास्तव ने लेखपाल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात न बनने पर उसने शिकायत कर दी.
  • सोमवार दोपहर रविंद्र श्रीवास्तव ने लेखपाल से गांव स्वरूपपुर के समीप नकदी देने की हामी भर दी.
  • इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को भी पीड़ित की ओर से कर दी गई.
  • पीड़ित ने लेखपाल को वही नोट दिए जिन पर एंटी करप्शन की टीम ने कलर लगाया गया था.

घूस लेने के बाद तत्काल ही टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नरेश चंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा और पूरी टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया. टीम ने लेखपाल की जेब से घूस की नकदी भी बरामद कर ली. टीम की ओर से घूसखोर लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद घूसखोर लेखपालों मे हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: पेंटिंग के जरिये दी अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि

बदायूं: जनपद की तहसील बिसौली में दुष्यंत कुमार चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात है. उसकी पोस्टिंग गांव मिठामई में है. मिठामई गांव निवासी रविंद्र श्रीवास्तव से लेखपाल दुष्यंत कुमार ने चक को इधर-उधर करने के बाद कब्जा कराने के एवज में रुपये देने की मांग की थी. रविंद्र श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की. एंटी करप्शन ब्यूरो ने योजना बनाकर घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया.

रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

जानें पूरा मामला-

  • मामला बिसौली तहसील का है.
  • एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चकबंदी लेखपाल को घूस लेते पकड़ा.
  • दुष्यंत कुमार चकबंदी कार्यालय बिसौली में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात हैं.
  • रविंद्र श्रीवास्तव से दुष्यंत कुमार ने चक को इधर-उधर करने के बाद कब्जा कराने के एवज में घूस की डिमांड की थी.
  • रविंद्र श्रीवास्तव ने लेखपाल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात न बनने पर उसने शिकायत कर दी.
  • सोमवार दोपहर रविंद्र श्रीवास्तव ने लेखपाल से गांव स्वरूपपुर के समीप नकदी देने की हामी भर दी.
  • इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को भी पीड़ित की ओर से कर दी गई.
  • पीड़ित ने लेखपाल को वही नोट दिए जिन पर एंटी करप्शन की टीम ने कलर लगाया गया था.

घूस लेने के बाद तत्काल ही टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नरेश चंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा और पूरी टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया. टीम ने लेखपाल की जेब से घूस की नकदी भी बरामद कर ली. टीम की ओर से घूसखोर लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद घूसखोर लेखपालों मे हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: पेंटिंग के जरिये दी अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि

Intro:बिल्सी।
चकबंदी विभाग में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों किसान से चक बदलने के नाम पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने चक बदलने के नाम पर किसान से आठ हजार की नगदी बतौर घूस ली थी। टीम की ओर से आरोपी लेखपाल के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
मुरादाबाद जनपद के थाना बनियाठेर के गांव नगला खाकम(हाल निवासी चंदौसी जिला संभल) निवासी दुष्यंत कुमार पुत्र लाखन सिंह
चकबंदी कार्यालय बिसौली तहसील में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात है और उसकी पोस्टिंग गांव मिठामई में है। गांव निवासी रविंद्र श्रीवास्तव
पुत्र श्यामलाल श्रीवास्तव से लेखपाल दुष्यंत कुमार ने चक को इधर-उधर करने के बाद कब्जा कराने के एवज में रकम देने की डिमांड कर दी। पहले तो शिकायतकर्ता ने लेखपाल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी, तब उसने एंटी करप्शन ब्यूरो बरेली की टीम को लेखपाल की करतूत से अवगत करा दिया।
सोमवार की दोपहर को रविंद्र श्रीवास्तव ने लेखपाल से गांव स्वरूपपुर के समीप घूस की नगदी देने की हामी भर दी। इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को भी पीड़ित की ओर से कर दी गई। गांव स्वरूपपुर के पास खेतिहर इलाके में पीड़ित की ओर से लेखपाल को वहीं नोट दिए गए, जिन पर एंटी करप्शन की टीम की ओर से कलर लगाया गया था। लेखपाल द्वारा घूस लेने के बाद तत्काल ही टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नरेश चंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा एवं पूरी टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया। टीम लेखपाल को हिरासत में लेकर थाने ले आई। टीम ने लेखपाल की जेब से घूस की नगदी भी बरामद कर ली। देर रात टीम की ओर से घूसखोर लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद घूसखोर लेखपालों मे हड़कंप मचा हुआ है।
Body:लेखपाल को हिरासत मे लेन्व के बाद टीम ने पुलिस को सौंप दिया है।Conclusion:1_bite सुरेन्द्र सिंह एंटी करपशन टीम प्रभारी बरेली mob_9454401654
1bite_पीडित रविन्द्र श्रीवास्तव
1visual
शिवपाल सिंह ईटीवी भारत बिल्सी बदायूं 9761971100
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.