बदायूं: लेखपाल का जिलाधिकारी और प्रधानमंत्री को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ है. किसान सम्मान निधि का पैसा एक किसान को न मिलने पर लेखपाल के यहां पहुंचे किसानों ने यह वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल-
- सदर तहसील के लेखपाल शिव सिंह ने एक किसान के जमीन का फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया.
- फर्जी पत्र की वजह से किसान को किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल सका.
- किसान अपनी बात लेकर लेखपाल के पास गये और उच्चाधिकारियों के पास जाने की धमकी दी.
- धमकी पर क्रोधित लेखपाल ने जिलाधिकारी और पीएम को गाली देना शुरू कर दिया.
- गाली देते हुये लेखपाल का वीडियो किसानों ने बनाया और वायरल कर दिया.
लेखपाल ने जिस तरह से जो शब्द इस्तेमाल किए हैं वह किसी भी तरह से संवैधानिक शब्द नहीं हैं. लेखपाल पद की गरिमा के अनुरूप भी वह शब्द नहीं है. दूसरा उसकी गलत रिपोर्ट देने की वजह से एक किसान को किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाया. इसको देखते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर और किसानों का उत्पीड़न करने के कारण उसके खिलाफ एफआईआर थाने में दर्ज करवा दी गई है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी