बदायूं: कादरचौक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज आंवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम की जनसभा की तैयारी जोरों पर चल रही है. हालांकि अभी तक स्टेज का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. वहीं जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद भाजपाई जता रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव भाजपाइयों में भरेंगे हुंकार
- बीजेपी बदायूं और आंवला लोकसभा सीट जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी चाहती है.
- बदायूं में बीजेपी के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगा हुआ है.
- बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कादरचौक में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- केशव प्रसाद मौर्य आंवला लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा करेंगे.
- आंवला लोकसभा क्षेत्र में बदायूं की दो विधानसभा सीटें आती हैं.
- डिप्टी सीएम की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं.
- रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में भाजपाई जुटे हुए हैं.
- रैली स्थल पर हेलीपैड का काम पूरा हो गया है.
- स्टेज का काम अभी चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा.
- रैली स्थल पर जनता के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जा चुकी हैं.
- डिप्टी सीएम की रैली को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
आंवला से कौन-कौन है मैदान में
- आंवला लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने मौजूदा सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर एक बार फिर विश्वास जताया है.
- सपा-बसपा गठबंधन ने रुचिवीरा पर दांव लगया है.
- कांग्रेस ने सर्वराज को मैदान में उतारा है, सर्वराज यहां से दो बार सांसद रह चुके हैं
- तीनों प्रत्याशियों को बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार जताए जा रहे हैं.
रैली को लेकर क्या बोले बीजेपी कार्यकर्ता
रैली को लेकर जो भी तैयारियां हैं, वह पूरी हो चुकी हैं. रैली स्थल पर हेलीपैड बन चुका है. मंच को तैयार करने का काम जोरों से चल रहा है. नौ बजे तक मंच को तैयार कर दिया जाएगा.
-उमेश गुप्ता, मंडल संयोजक बीजेपी