बदायूं: दुर्घटना बदायूं-दातागंज मार्ग के ग्राम पापड़ की है. यहां बाइक सवार दो कांवड़िया और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. सड़क हादसे में दोनों कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला-
- दुर्घटना दातागंज थाना क्षेत्र के बदायूं-दातागंज मार्ग पर ग्राम पापड़ के पास की है.
- बाइक सवार दो कांवड़िया और ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
- हादसे में दोनों कांवड़ियों को गंभीर चोटे आईं.
- दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
- यहां डॉक्टरों ने कांवड़िया सर्वेश को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए बरेली रेफर कर दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
सड़क हादसे में घायल दोनों कांवड़ियों को जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक कांवड़िये की मौत हो गई और दूसरे की हालत नाजुक है.
-राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी