बदायूं: सावन मास के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए गुरुवार को बरेली मंडल के कमिश्नर रणविजय सिंह और डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने कांवड़ रूट का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने बदायूं के कछला गंगा घाट के निरीक्षण के साथ ही गंगा घाट पर ही अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की.
निरीक्षण के बाद हुई अधिकारियों की मीटिंग
- जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण.
- अधिकारियों ने कांवड़ रूट के साथ कछला गंगा घाट का भी निरीक्षण किया.
- बरेली मंडल के कमिश्नर रणविजय सिंह और डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने किया निरीक्षण.
- निरीक्षण के बाद गंगा घाट पर ही अधिकारियों की मीटिंग भी हुई.
जितने भी यात्री कावड़ यात्रा में आते हैं, उनकी सुविधाओं की उनकी सुरक्षा की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. साथ ही प्रकाश की साफ सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया है. कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस और यातायात की व्यवस्था के बारे में भी बैठक में निर्देश दिए गए हैं.
-रणविजय सिंह, कमिश्नर, बरेली मंडल