बदायूं: जिले की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में माइके आई विवाहिता ने गांव के पड़ोसी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता मामले की शिकायत करने थाने पहुंची. जहां एक दारोगा ने पीड़िता पर एफआईआर दर्ज न कराने का दबाव बनाया. जिसके बाद पीड़िता की मदद के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
- जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले एक महिला माइके आई थी.
- गांव में ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने रात के अंधेरे में उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
- घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.
- पीड़िता जब इस वारदात की एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची तो थाने के दारोगा ने शिकायत दर्ज नहीं की.
- घटना की जानकारी होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही.
- थाने में तैनात दारोगा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर गुस्सा गए और उन्हें खरी-खोटी सुना दी.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दारोगा की शिकायत एसएसपी से करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है दारोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 5 नवंबर से दातागंज कोतवाली पर धरना देंगे. मामले को तूल पकड़ता देख एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को दे दी.
इसे भी पढ़ें- आश्चर्यजनक: आंख पर पट्टी बांधकर दुष्कर्म के आरोपी को पकड़वाया
पीड़िता की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दारोगा ने जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हॉट टॉक की बात सामने आ रही है. उस मामले में भी जांच कर रिपोर्ट शीघ्र भेज दी जायेगी.
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी