ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- बस अड्डा ही नहीं, यहां हवाई अड्डा भी बनवा देंगे, देखें वीडियो

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बदायूं में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने उनसे रोडवेज बस अड्डा (Keshav Maurya statement viral) बनवाने की मांग की. इस पर डिप्टी सीएम ने हवाई अड्डा बनवाने की बात कह दी. उनका यह वीडियो वायरल हो चुका है.

डिप्टी सीएम का बयान वायरल हो चुका है.
डिप्टी सीएम का बयान वायरल हो चुका है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 12:07 PM IST

डिप्टी सीएम का बयान वायरल हो चुका है.

बदायूं : जिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद वह कस्बे में एक चौराहे का उद्घाटन करने भी गए. यहां उपस्थित लोगों ने कार में बैठते समय उनसे बिल्सी में बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां बस स्टैंड ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवा देंगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

जनसभा करने आए थे डिप्टी सीएम : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बिल्सी में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि एक बार फिर 2024 में प्रदेश की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. अखिलेश यादव अब कभी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक चौराहे के उद्घाटन में भी गए. गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. कार में बैठते समय कुछ लोगों ने उनसे बिल्सी की बहुत पुरानी मांग रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना की बात कही. इस पर कार में बैठते समय डिप्टी सीएम ने कहा कि अब यहां रोडवेज बस स्टैंड ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवाया जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

  • उप मुख्यमंत्री जी बदायूँ के लोग बहुत जागरूक हैं , उन्हें पता है आप कितनी हवाई बातें करते हैं । आपकी डबल इंजन की सरकार बदायूँ का मेडिकल कॉलेज सुचारू रूप से नहीं चला पा रही है , बदायूँ मेडिकल कॉलेज की मान्यता आपकी बदायूँ के लिए नकारात्मक सोच के कारण आज ख़तरे में है । हवाई बातें… pic.twitter.com/LrtNpkVyrN

    — Dharmendra Yadav (@MPDharmendraYdv) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम के बयान पर पूर्व सांसद की टिप्पणी : केशव प्रसाद मौर्य के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने एक्स अकाउंट व फेसबुक अकाउंट पर बीजेपी के विकास कार्यों को लेकर तीखी टिप्पणी की है. लिखा है कि 'उप मुख्यमंत्री जी बदायूं के लोग बहुत जागरूक हैं , उन्हें पता है आप कितनी हवाई बातें करते हैं. आपकी डबल इंजन की सरकार बदायूं का मेडिकल कॉलेज सुचारू रूप से नहीं चला पा रही है, बदायूं मेडिकल कॉलेज की मान्यता आपकी बदायूं के लिए नकारात्मक सोच के कारण आज खतरे में है. हवाई बातें छोड़ समाजवादी सरकार के कार्यों की मरम्मत व उन्हें पूरा ही करा दें. बदायूं के नागरिकों को अच्छी तरह से पता है समाजवादी सरकार में ही बदायूं का विकास धरातल पर हुआ है. आगे भी विकास समाजवादियों द्वारा ही होगा'.

यह भी पढ़ें : मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

डिप्टी सीएम का बयान वायरल हो चुका है.

बदायूं : जिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद वह कस्बे में एक चौराहे का उद्घाटन करने भी गए. यहां उपस्थित लोगों ने कार में बैठते समय उनसे बिल्सी में बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां बस स्टैंड ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवा देंगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

जनसभा करने आए थे डिप्टी सीएम : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बिल्सी में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि एक बार फिर 2024 में प्रदेश की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. अखिलेश यादव अब कभी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक चौराहे के उद्घाटन में भी गए. गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. कार में बैठते समय कुछ लोगों ने उनसे बिल्सी की बहुत पुरानी मांग रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना की बात कही. इस पर कार में बैठते समय डिप्टी सीएम ने कहा कि अब यहां रोडवेज बस स्टैंड ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवाया जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

  • उप मुख्यमंत्री जी बदायूँ के लोग बहुत जागरूक हैं , उन्हें पता है आप कितनी हवाई बातें करते हैं । आपकी डबल इंजन की सरकार बदायूँ का मेडिकल कॉलेज सुचारू रूप से नहीं चला पा रही है , बदायूँ मेडिकल कॉलेज की मान्यता आपकी बदायूँ के लिए नकारात्मक सोच के कारण आज ख़तरे में है । हवाई बातें… pic.twitter.com/LrtNpkVyrN

    — Dharmendra Yadav (@MPDharmendraYdv) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम के बयान पर पूर्व सांसद की टिप्पणी : केशव प्रसाद मौर्य के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने एक्स अकाउंट व फेसबुक अकाउंट पर बीजेपी के विकास कार्यों को लेकर तीखी टिप्पणी की है. लिखा है कि 'उप मुख्यमंत्री जी बदायूं के लोग बहुत जागरूक हैं , उन्हें पता है आप कितनी हवाई बातें करते हैं. आपकी डबल इंजन की सरकार बदायूं का मेडिकल कॉलेज सुचारू रूप से नहीं चला पा रही है, बदायूं मेडिकल कॉलेज की मान्यता आपकी बदायूं के लिए नकारात्मक सोच के कारण आज खतरे में है. हवाई बातें छोड़ समाजवादी सरकार के कार्यों की मरम्मत व उन्हें पूरा ही करा दें. बदायूं के नागरिकों को अच्छी तरह से पता है समाजवादी सरकार में ही बदायूं का विकास धरातल पर हुआ है. आगे भी विकास समाजवादियों द्वारा ही होगा'.

यह भी पढ़ें : मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

Last Updated : Dec 24, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.