बदायूं: शहर के लालपुल के पास रिहायशी इलाके में अवैध रूप से किए जा रहे गैस रिफलिंग कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी कर एक गैस एजेंसी के हॉकर को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 20 गैस सिलेंडर भी बरामद किए हैं.
मुखबिर की सूचना पर शहर के लालपुल के पास रिहायशी इलाके में सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध रूप से चलाए जा रहे गैस रिफलिंग कारोबार का खुलासा किया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके से 20 सिलेंडर बरामद किए हैं. साथ ही मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह एक गैस एजेंसी में हॉकर है. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने गैस एजेंसी पर छापा मारकर वहां से कई सिलेंडर बरामद किए हैं. गैस एजेंसी के गोदाम पर जांच के लिए एक टीम भेज दी.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु
आज सूचना मिलने पर लालपुल पर छापा मारकर अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार को पकड़ा गया है. पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह एक गैस एजेंसी में हॉकर है, जिसके बाद गैस एजेंसी पर भी छापा मारा गया है. गैस एजेंसी रिहायशी इलाके में भी हैं. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
-अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट