ETV Bharat / state

बदायूं: संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत, परिजन बता रहे आत्महत्या - बदायूं में पति पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव पंखे से लटके हुए पाए गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:52 PM IST

बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव पंखे से लटके हुए पाए गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मतृकों के परिजन इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत.

क्या है पूरा मामला

  • मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र कान्सपुर का है.
  • एक घर में पति पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों पंखे से लटका हुआ पाया गया.
  • मृतक के भाई कल्लू ने बताया कि उसकी भाभी ने रात के लगभग बारह या एक बजे करीब फोन किया था.
  • भाभी ने कहा था कि तुम्हारे भाई ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है.
  • हम लोग ग्राम नवादा बदन से चल दिए. भइया, भाभी दातागंज में रहते थे.
  • जब हम घर पर पहुंचे तो भइया और भाभी पंखे पर फांसी के फंदे से झूल रहे थे.
  • घर में दो छोटे-छोटे बच्चे रो रहे थे. इनके अलावा घर में कोई और नहीं था.
  • मृतक के भाई कल्लू ने पुलिस को पत्र देकर छानबीन करने की मांग की है..

यह भी पढ़ें: Exclusive : इकबाल अंसारी बोले, बहुत लड़ाई लड़ ली अब जो फैसला आया वह मंजूर

बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव पंखे से लटके हुए पाए गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मतृकों के परिजन इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत.

क्या है पूरा मामला

  • मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र कान्सपुर का है.
  • एक घर में पति पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों पंखे से लटका हुआ पाया गया.
  • मृतक के भाई कल्लू ने बताया कि उसकी भाभी ने रात के लगभग बारह या एक बजे करीब फोन किया था.
  • भाभी ने कहा था कि तुम्हारे भाई ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है.
  • हम लोग ग्राम नवादा बदन से चल दिए. भइया, भाभी दातागंज में रहते थे.
  • जब हम घर पर पहुंचे तो भइया और भाभी पंखे पर फांसी के फंदे से झूल रहे थे.
  • घर में दो छोटे-छोटे बच्चे रो रहे थे. इनके अलावा घर में कोई और नहीं था.
  • मृतक के भाई कल्लू ने पुलिस को पत्र देकर छानबीन करने की मांग की है..

यह भी पढ़ें: Exclusive : इकबाल अंसारी बोले, बहुत लड़ाई लड़ ली अब जो फैसला आया वह मंजूर

Intro:बदायूँ:संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नि की मौत, परिजन बता रहे आत्म हत्याBody:बदायूँ:संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नि की मौत, परिजन बता रहे आत्म हत्या


बदायूँ:जनपद के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कान्सपुर रोड का है। जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी के शव मिले हैं। वहीं मृतक के भाई कल्लू ने बताया कि उसकी भाभी मृतक भावना ने रात के लगभग 12:00-1:00 बजे के बीच में फोन किया था। जिसमें उसने बताया कि तुम्हारे भाई ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद हम लोग ग्राम नवादा बदन से चल दिए।चूंकि हमलोग ग्राम नबादा बदन के मूल निवासी हैं।हम लोग गांव में रहते हैं।और भइया,भाभी दातागंज में रहते थे।जब हम नबादा बदन से घर पर पहुंचे। तो भइया और भाभी पंखे पर फांसी के फन्दे से झूल रहे थे।और घर मे दो छोटे छोटे बच्चे रो रहे थे। घर में दोनों मृतकों के अलावा वही दो छोटे बच्चे थे।इनके अलावा और कोई नही था।वहीं घटना की जानकारी मोहल्ले में हो गई। किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को मिली।तो पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं मृतक के भाई कल्लू ने दातागंज कोतवाली प्रार्थना पत्र देकर मौत का कारण जानने की अपेक्षा की है।लेकिन घटना को देखकर कुछ और ही लग रहा है जैसे पति पत्नियों का एक साथ आत्महत्या करना। एक ही पंखे पर पति पत्नियों का एक साथ लटका होना,कुछ और ही बयां करता है। हाँलाकी शव को उतारते हुए किसी पड़ोसी ने नहीं देखा था। फ़िलहाल मृतक पवनेश 32 तथा मृतिका पत्नी भावना 30 अपने पीछे दो छोटे छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।जिसमें बड़े बेटे की उम्र 6 बर्ष तथा छोटे बेटे के बेटे की उम्र 2 बर्ष है।बड़ा बेटा दिमाग से भी कम बताया जा रहा है।Conclusion:बदायूँ:संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नि की मौत, परिजन बता रहे आत्म हत्या
Vis-5

Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.