बदायूं: जनपद में गुरुवार सुबह एक घर में अचानक हंगामा शुरू हो गया. यहां किशोरी ने खुद को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया. जब बात की गयी तो मामला मानव तस्करी (Human Trafficking) का निकला.
उसांवा थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां गुरुवार की सुबह एक घर में अचानक हंगामा शुरू हो गया. किशोरी ने बंधक बनाकर रखे जाने का आरोप लगाया. खरीदने वाली महिला ने बताया कि लड़की को 60 हजार रुपये में खरीदा गया था. इस किशोरी को पिछले तीन दिन से बांधकर रखा गया था. इस किशोरी का वीडियो जब एसएसपी ने देखा तो उन्होंने सीओ और थानाध्यक्ष को किशोरी की मदद के लिए भेजा. पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया और इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
किशोरी खुद को 18 वर्ष से कम उम्र की बता रही है. उसने बताया कि वो अपने पिता के पास दिल्ली जाने के लिए घर से निकली थी. दिल्ली में उसके पिता बीमार हैं. उसे रास्ते एक महिला और दो युवकों ने कुछ खाने में मिलाकर खिला दिया. इसके बाद वह उसका अपहरण कर यहां ले आए. तब से उसे यहां बंधक बनाकर रखा गया है. वो जब भी छोड़ने के लिए कहती तो तीनों उसको धमकाते थे.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड: CCTV में बेजान शरीर को ले जाते दिखे आरोपी पुलिसकर्मी
किशोरी काफी डरी हुई है. सीओ दातागंज प्रेम कुमार थापा ने बताया कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.