बदायूं: इस्लामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान 4 नवजातों की मौत का मामला शासन स्तर पर पहुंच गया है. ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने मामले में दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले में एसडीएम संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किया है.
बदायूं: 4 नवजातों की मौत पर प्रशासन सख्त, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश - बदायूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
यूपी के बदायूं जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात शिशुओं की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई थी. मामले को संज्ञान में लेते स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
अस्पताल के बाहर परिजन.
बदायूं: इस्लामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान 4 नवजातों की मौत का मामला शासन स्तर पर पहुंच गया है. ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने मामले में दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले में एसडीएम संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किया है.