ETV Bharat / state

बदायूं: गंगा किनारे लगेगी अमरूद की बाग, किसान होंगे मालामाल - प्रति हेक्टेयर 3 हजार रुपये

यूपी के बदायूं में गंगा किनारे के गांव अब अमरूद की बगिया से महक उठेंगे. सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत गंगा के किनारे बसे 41 गांवों में अमरूद के बगीचे लगाए जाएंगे.

etv bharat
banks of river ganga in badaun
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:25 PM IST

बदायूंः सरकार की नमामि गंगे योजना से अब गंगा से सटे गावों के किसानों को भी लाभ होगा. इस योजना के तहत जिले के 41 गांवों में अमरूद के बाग लगाए जाएंगे. बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर तीन हजार रुपये का अनुदान भी किसानों को प्रति माह तीन साल तक दिया जाएगा. इस तरह से किसानों को प्रति हेक्टेयर 36 हजार रुपये का सालाना लाभ हो सकेगा.

अमरूद से महकेंगे गंगा किनारे के गांव.

गंगा किनारे चल रहे हैं और भी काम
सोमवार से गंगा यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. प्रदेश की सरकारी मशीनरी का रुख भी इस समय गंगा किनारे बसे हुए गांव की ओर है. इसके लिए जिले में प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियों में लगा हुआ है. गंगा किनारे बसे गांव के लिए शुरू की गई योजनाओं पर भी क्रियान्वयन बहुत तेजी के साथ हो रहा है. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा किनारे के 41 गांवों का चयन अमरूद के बाग लगाने के लिए किया गया है.

गंगा किनारे की जमीन अमरूद के लिए है मुफीद
अमरूद के बाग लगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर तीन हजार रुपये का प्रतिमाह सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा. यह अनुदान किसान को 36 माह तक अमरूद की बगिया के रखरखाव हेतु दिया जाएगा. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. वहीं गंगा किनारे की जमीन अमरूद के पेड़ों के लिये मुफीद मानी जाती है.

यह भी पढ़ेंः-बदायूं: धूमधाम से मना यूपी स्थापना दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

100 हेक्टेयर की योजना
जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 41 चयनित गांव हैं. उन्होंने उन गांवों के लिए अमरूद बाग रोपण की योजना बनाई है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टेयर तीन हजार रुपये प्रति माह का अनुदान देंगे. यह अनुदान किसान को 36 माह तक दिया जाएगा. यह रकम बाग की देखभाल के लिए किसान को दी जाएगी. मुकेश कुमार ने बताया कि अभी 100 हेक्टेयर का कार्यक्रम बनाया गया है. कटरी की गंगा किनारे की जमीन अमरूद के बाग के लिए मुफीद है. भविष्य में कभी पानी बढ़ता है तो अमरूद उसको सहन भी कर लेता है और उसको नुकसान नहीं होता है.

बदायूंः सरकार की नमामि गंगे योजना से अब गंगा से सटे गावों के किसानों को भी लाभ होगा. इस योजना के तहत जिले के 41 गांवों में अमरूद के बाग लगाए जाएंगे. बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर तीन हजार रुपये का अनुदान भी किसानों को प्रति माह तीन साल तक दिया जाएगा. इस तरह से किसानों को प्रति हेक्टेयर 36 हजार रुपये का सालाना लाभ हो सकेगा.

अमरूद से महकेंगे गंगा किनारे के गांव.

गंगा किनारे चल रहे हैं और भी काम
सोमवार से गंगा यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. प्रदेश की सरकारी मशीनरी का रुख भी इस समय गंगा किनारे बसे हुए गांव की ओर है. इसके लिए जिले में प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियों में लगा हुआ है. गंगा किनारे बसे गांव के लिए शुरू की गई योजनाओं पर भी क्रियान्वयन बहुत तेजी के साथ हो रहा है. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा किनारे के 41 गांवों का चयन अमरूद के बाग लगाने के लिए किया गया है.

गंगा किनारे की जमीन अमरूद के लिए है मुफीद
अमरूद के बाग लगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर तीन हजार रुपये का प्रतिमाह सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा. यह अनुदान किसान को 36 माह तक अमरूद की बगिया के रखरखाव हेतु दिया जाएगा. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. वहीं गंगा किनारे की जमीन अमरूद के पेड़ों के लिये मुफीद मानी जाती है.

यह भी पढ़ेंः-बदायूं: धूमधाम से मना यूपी स्थापना दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

100 हेक्टेयर की योजना
जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 41 चयनित गांव हैं. उन्होंने उन गांवों के लिए अमरूद बाग रोपण की योजना बनाई है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टेयर तीन हजार रुपये प्रति माह का अनुदान देंगे. यह अनुदान किसान को 36 माह तक दिया जाएगा. यह रकम बाग की देखभाल के लिए किसान को दी जाएगी. मुकेश कुमार ने बताया कि अभी 100 हेक्टेयर का कार्यक्रम बनाया गया है. कटरी की गंगा किनारे की जमीन अमरूद के बाग के लिए मुफीद है. भविष्य में कभी पानी बढ़ता है तो अमरूद उसको सहन भी कर लेता है और उसको नुकसान नहीं होता है.

Intro:बदायूँ गंगा किनारे के गाँव अब अमरूद की बगिया से महक उठेंगे,सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत गंगा के किनारे बसे 41 गाँव में अमरूद का बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर 3 हजार रुपये का अनुदान भी किसानों को प्रति माह 3 साल तक दिया जायेगा, गंगा किनारे की जमीन अमरूद के पेड़ों के लिये मुफीद है और यहाँ पानी बढ़ जाने की स्थिति में पेड़ों को नुकसान भी कम होता है।


Body:आज से गंगा यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है प्रदेश की सरकारी मशीनरी का रुख भी इस समय गंगा किनारे बसे हुए गांव की ओर है , इसके लिए जिले में प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियों में लगा हुआ है ,तथा गंगा किनारे बसे गांव के लिए शुरू की गई योजनाओं पर भी क्रियान्वयन बहुत तेजी के साथ हो रहा है, इसी के अंतर्गत नमामि गंगे योजना के तहत गंगा किनारे के बस 41 गांव का चयन अमरूद का बाग लगाने के लिए किया गया है, अमरूद का बाग लगाने वाले किसान को प्रति हेक्टेयर 3 हजार रुपये का प्रतिमाह सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा, यह अनुदान किसान को 36 माह तक अमरूद की बगिया के रखरखाव हेतु दिया जाया करेगा, इससे जहां एक और किसानों की आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर गंगा का पानी बढ़ जाने पर अमरूद के पेड़ को कम नुकसान होगा।


Conclusion:जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 41 चयनित गांव हैं, हमने उनके लिए अमरूद बाग रोपण की योजना बनाई है, इस योजना के अंतर्गत हम प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टेयर 3 हजार रुपये प्रति माह का अनुदान भी देंगे, यह अनुदान किसान को 36 माह तक दिया जाएगा, यह रकम बाग की देखभाल के लिए किसान को हमारी तरफ से दी जाएगी ,यह 100 हेक्टेयर का कार्यक्रम फिलहाल हमने बना रखा है, कटरी की गंगा किनारे की जमीन अमरूद के बाग के लिए मुफीद है अगर भविष्य में कभी पानी बढ़ता है तो अमरूद उसको सहन भी कर लेता है और उसको नुकसान भी नहीं होता।

बाइट--मुकेश कुमार (जिला उद्यान अधिकारी)

पीटीसी--समीर सक्सेना


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
Last Updated : Jan 27, 2020, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.