बदायूंः कलेक्ट्रेट के पास स्थित मालवीय आवास गृह पर जिले के प्रधान इकट्ठा हुए. प्रधानों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर वहां पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रधानों की मांग थी कि अगर हमारी संपत्ति की जांच की जाती है. तो उसके लिए हम तैयार हैं, लेकिन अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सम्पतियों की जांच भी की जानी चाहिए.
15 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन
प्रधानों ने कहा कि हम सरकार के साथ हैं और हर कार्य में बराबर सहयोग करते हैं. प्रधानों के अधिकारों में जो कटौती की जा रही है, उसके खिलाफ ही हमारा यह धरना प्रदर्शन था. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो यह लड़ाई मंडल स्तर तक जाएगी. मंडल के बाद प्रदेश स्तर तक प्रधानों की लड़ाई जारी रहेगी.
प्रधान संगठन के पदाधिकारी हमसे मिलने आए थे. उनकी डोंगल की समस्या थी जो प्रदेश स्तर पर है, जल्दी उन्हें डोंगल उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. हमने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि वह गांव में अपना काम अच्छे तरीके से करें. सभी लोगों ने इस पर अपनी हामी भर दी कि वह काम अच्छे से करेंगे बाकी जो ग्राम प्रधान कार्य ठीक से नहीं करेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी