बदायूं : जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के हुक्का बार में डांस का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद लड़की ने गंभीर आरोप लगाये हैं. युवती का आरोप है कि नशा देकर आरोपी ने उसका वीडियो बनाया. जिसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही युवती और उसके परिवार वालों की मांग है कि सोशल मीडिया से वायरल वीडियो (video viral) को हटाया जाये. वीडियो वायरल (video viral) होने की वजह से बहुत बदनामी हो रही है. आरोप है कि इस वीडियो को हुक्का बार संचालकों ने चोरी छिपे बना लिया था.
दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने नई सराय मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पिछले दिनों छापा मारा था. यहां से हुक्का बार मालिक समेत छह लुटेरे पकड़े गए हैं. उनके पास से तीन तमंचे, दो चाकू, तीन बाइक, छह मोबाइल और पंद्रह हजार रुपये बरामद हुए थे. पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेजने के साथ बार को सील कर दिया था. इसके बाद हुक्का बार के कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें एक वीडियो में तमंचा लहलहाते हुए और हुक्का पीते हुए भी वीडियो सामने आया था. एक वीडियो में कुछ लड़कियां भी हुक्का पीती और डांस करती दिखाई दे रही थीं. कोतवाली सदर क्षेत्र के नई सराय कच्ची लीक में 11 सितंबर को छापा मारकर पुलिस ने इस हुक्का बार को पकड़ा था.
यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर और शराब तस्कर, जुलाई में हुई थी करोड़ों की संपत्ति कुर्क
युवती की मां ने कहा कि वह अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में गई थी. इस दौरान वहां पर डांस करते हुए उसे हुक्के में नशा देकर उसका वीडियो बना लिया गया. बार मे एंट्री के समय उसका नंबर भी रजिस्टर में लिख लिया गया था. उसके बाद उसे वीडियो घर पर दिखाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता था. इस मामले में उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और उसने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें : जालौन में युवती ने मनचले को सिखाया सबक, देखिए चप्पलों से कैसे की धुनाई