बदायूं: जिले के बिसौली रोडवेज परिसर से एक महिला से दिनदहाड़े 50 हजार का ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल बिसौली की रहने वाली विद्या ने पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे. इसी दौरान विद्या के पीछे एक युवक लग गया, जिसने पीड़िता के बेटों का परिचय बताते हुए धोखे से पैसे लेकर फरार हो गया.
50 हजार रुपये की ठगी
- कोतवाली से 500 मीटर दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक है.
- बिसौली की रहने वाली विद्या ने पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे.
- इसी दौरान विद्या के पीछे एक युवक लग गया.
- मौका देख युवक ने पीड़िता के बेटों का परिचय बताते हुए पैसे लेकर फरार हो गया.
- इस घटना के बाद महिला काफी देर तक रोती रही.