बदायूंः जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल ट्रांसफॉर्मर फटने से ट्रांसफॉर्मर के अंदर उबलता हुआ तेल नजदीक में खड़े चार लोगों के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में चाराें गंभीर रूप से घायल हाे गए. ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- मामला जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र स्थित खितौरा भगवंत का है.
- यहां ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर का जंपर जलने के बाद बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी.
- सूचना पर पहुंचे लाइनमैन ने जंपर को जोड़ने के बाद सप्लाई चालू कर दी.
- अचानक ट्रांसफॉर्मर फटने से उसके अंदर उबलता हुआ तेल चार लोगों के ऊपर गिर गया.
- हादसे में मुकेश पूरी, इंद्रपाल, टीटू पाल व लाइनमैन वनबरी यादव तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए.
- ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः शिकायत के 9वें दिन बदला गया ट्रांसफार्मर, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस