ETV Bharat / state

बदायूंः ट्रांसफॉर्मर फटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल - बदायूं में ट्रांसफार्मर फटने से चार लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ट्रांसफॉर्मर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
ट्रांसफार्मर फटने से चार लोग घायल.
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 1:57 PM IST

बदायूंः जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल ट्रांसफॉर्मर फटने से ट्रांसफॉर्मर के अंदर उबलता हुआ तेल नजदीक में खड़े चार लोगों के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में चाराें गंभीर रूप से घायल हाे गए. ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रांसफॉर्मर फटने से चार लोग घायल.
  • मामला जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र स्थित खितौरा भगवंत का है.
  • यहां ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर का जंपर जलने के बाद बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी.
  • सूचना पर पहुंचे लाइनमैन ने जंपर को जोड़ने के बाद सप्लाई चालू कर दी.
  • अचानक ट्रांसफॉर्मर फटने से उसके अंदर उबलता हुआ तेल चार लोगों के ऊपर गिर गया.
  • हादसे में मुकेश पूरी, इंद्रपाल, टीटू पाल व लाइनमैन वनबरी यादव तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए.
  • ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः शिकायत के 9वें दिन बदला गया ट्रांसफार्मर, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

बदायूंः जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल ट्रांसफॉर्मर फटने से ट्रांसफॉर्मर के अंदर उबलता हुआ तेल नजदीक में खड़े चार लोगों के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में चाराें गंभीर रूप से घायल हाे गए. ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रांसफॉर्मर फटने से चार लोग घायल.
  • मामला जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र स्थित खितौरा भगवंत का है.
  • यहां ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर का जंपर जलने के बाद बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी.
  • सूचना पर पहुंचे लाइनमैन ने जंपर को जोड़ने के बाद सप्लाई चालू कर दी.
  • अचानक ट्रांसफॉर्मर फटने से उसके अंदर उबलता हुआ तेल चार लोगों के ऊपर गिर गया.
  • हादसे में मुकेश पूरी, इंद्रपाल, टीटू पाल व लाइनमैन वनबरी यादव तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए.
  • ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः शिकायत के 9वें दिन बदला गया ट्रांसफार्मर, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

Intro:बिल्सी तहसील के गांव खितौरा में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया ओवरलोड ट्रांसफार्मर का जंपर जलने के बाद बिजली की सप्लाई बंद हो गई ग्रामीणों की सूचना पर लाइट ठीक करने पहुंचे लाइनमैन ने जंपर को जोड़ने के बाद सप्लाई चालू कर दी लेकिन चंद्र सेकंड के बाद ट्रांसफार्मर धमाके के साथ फट गया ट्रांसफार्मर के अंदर का उबलता हुआ तेल नजदीक में खड़े चार लोगों के ऊपर गिर गया की वजह से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैBody:
जंपर जुड़ने के बाद ओवरलोड ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया। ट्रांसफॉर्मर के नजदीक खड़े लाइनमैन सहित चार लोग खौलते तेल की चपेट में आकर झुलस गए। फौरन ही घायल लोगों को उपचार के लिए निजी चिकित्सा के यहाँ भर्ती कराया गया है।
घटना गांव खितौरा भगबन्त मैं रविवार सुबह की है। गांव की सप्लाई चालू करने के लिये लगा सौ केवीए के ट्रांसफार्मर का अचानक जंपर उड़ गया। झम्पर को ठीक करने के लिये स्थनीय बिजलीघर पर तैनात बिजली कर्मी बनबारी यादव पुत्र चन्द्रपाल यादव झम्पर ठीक करने के बाद जैसे ही सप्लाई चालू कराई, तभी अचानक ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि लोग घरों से निकल आए। ट्रांसफार्मर का खौलता हुआ तेल काफी दूर तक बिखर गया। ट्रांसफार्मर से थोड़ी ही दूर पर खड़े मुकेश पूरी पुत्र किशोरी पूरी , इंद्रपाल पुत्र लीलाधर प्रजापति, टीटू पाल पुत्र अमर सिंह व लाइनमैन वनबरी यादव तेल की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गये। घटना के बाद कोहराम मच गया।ग्रमीणों ने झुलसे चारों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिये निजी चिकित्सा के यहाँ भर्ती कराया । जहां टीटू की गम्भीर हालत को देखते हुए बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।Conclusion:1_bite_ घटना की जानकारी देता घायल मुकेश पुरी
1_visual_ खितौरा के बिजली घर का विजुअल
1_visual_ फटा हुआ ट्रांसफार्मर जिसमें से तेल निकला था
1_visual_ घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़
शिवपाल सिंह ईटीवी भारत बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश 9761 971100
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.