ETV Bharat / state

बदायूं: वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास, आवारा गोवंशों को मिलेगा ठिकाना

यूपी के बदायूं जिले में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया गया. इस गौशाला के तैयार होने के बाद आवारा गोवंशों को संरक्षण दिया जाएगा और इससे किसानों के खेतों की फसल भी बर्बाद नहीं होगी.

गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास.
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:10 PM IST

बदायूं: जिले के उसावां ब्लाक क्षेत्र ग्राम बीरमपुर भदेली में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया गया. बुधवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया के द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र पर भूमि पूजन किया गया और इसके नीव की ईंट रखी गई.

शिलान्यास के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी.
1 करोड़ 20 लाख रुपये से होगा गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण-
  • एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भूमि पूजन के दौरान संस्कृत में मंत्र उच्चारण कर हवन में आहुति लगाई.
  • शासन द्वारा स्वीकृत वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण 60 बीघा में कराया जा रहा है.
  • यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. बरेली इस वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण करा रहा है.
  • 1 करोड़ 20 लाख रुपये लागत से इस वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण होगा.
  • वृहद गौ संरक्षण केंद्र में 500 गौवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा.
  • इसके आसपास बची हुई ग्राम समाज भूमि में चारा बोया जाएगा.
  • इस गौ संरक्षण केंद्र के तैयार होने के बाद आवारा गौवंश को संरक्षण दिया जाएगा.
  • जिससे किसानों के खेतों की फसल बर्बाद नहीं होगी और उन्हें रात में जागना नहीं पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत दांपत्य जीवन में बंधे 178 जोड़ें

पूरे जनपद में 6300 गोवंशों को ग्राम प्रधानों द्वारा आश्रित किया गया है. अभी भी बहुत सारे निराश्रित गोवंश घूम रहे हैं, उनके लिए भी हम गौशाला की व्यवस्थाएं करा रहे हैं. जिससे किसान भाइयों को रात में खेतों में न जाना पड़े.
-दिनेश कुमार सिंह, डीएम बदायूं

बदायूं: जिले के उसावां ब्लाक क्षेत्र ग्राम बीरमपुर भदेली में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया गया. बुधवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया के द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र पर भूमि पूजन किया गया और इसके नीव की ईंट रखी गई.

शिलान्यास के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी.
1 करोड़ 20 लाख रुपये से होगा गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण-
  • एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भूमि पूजन के दौरान संस्कृत में मंत्र उच्चारण कर हवन में आहुति लगाई.
  • शासन द्वारा स्वीकृत वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण 60 बीघा में कराया जा रहा है.
  • यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. बरेली इस वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण करा रहा है.
  • 1 करोड़ 20 लाख रुपये लागत से इस वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण होगा.
  • वृहद गौ संरक्षण केंद्र में 500 गौवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा.
  • इसके आसपास बची हुई ग्राम समाज भूमि में चारा बोया जाएगा.
  • इस गौ संरक्षण केंद्र के तैयार होने के बाद आवारा गौवंश को संरक्षण दिया जाएगा.
  • जिससे किसानों के खेतों की फसल बर्बाद नहीं होगी और उन्हें रात में जागना नहीं पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत दांपत्य जीवन में बंधे 178 जोड़ें

पूरे जनपद में 6300 गोवंशों को ग्राम प्रधानों द्वारा आश्रित किया गया है. अभी भी बहुत सारे निराश्रित गोवंश घूम रहे हैं, उनके लिए भी हम गौशाला की व्यवस्थाएं करा रहे हैं. जिससे किसान भाइयों को रात में खेतों में न जाना पड़े.
-दिनेश कुमार सिंह, डीएम बदायूं

Intro:बदायूँ:1 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्माण होगी गोशाला: डीएमBody:बदायूँ:1 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्माण होगी गोशाला: डीएम


बदायूँ :जिले के उसावां ब्लाक क्षेत्र ग्राम बीरमपुर भदेली मे वृद्ध गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया गया। बुधवार को 6:00 बजे के समय डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया के द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र पर भूमि पूजन किया गया और शिलान्यास कर नीव की ईट रखी गई । एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भूमि पूजन के दौरान खुद ही संस्कृत में मंत्र उच्चारण कर हवन में आहुति लगाएं उनके आध्यात्मिक ज्ञान को देख लोगों ने जमकर एसएसपी बदायूं की तारीफ की ।शासन द्वारा स्वीकृत वृहद गौ संरक्षण केंद्र को 60 बीघे यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि बरेली द्वारा निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत 1 करोड़ 20 लाख रुपये लगत से निर्माण किया जा रही है। जिसकी क्षमता 500 गायों की है। इसके आसपास बची हुई ग्राम समाज भूमि में चारा बुलाया जाएगा। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया की इस गौशाला के तैयार होने के बाद आवारा गोवंश को संरक्षण दिया जाएगा ।और इससे खेतों की किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। उन्हें रात में जागना नहीं पड़ेगा इसके दूरगामी परिणाम अच्छे होंगे निर्माण होगी। इस मौके पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन, एसडीएम दातागंज कुमार बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी बी पी सिंह ,चेयरमैन उसावां धीरेंद्र पाल गुप्ता, प्रधान बीरमपुर भदेली जगतपाल सिंह यादव, राणा प्रताप, पंडित सीकू मिश्रा, सचिव दिनेश सिंह, सचिव हरिओम सिंह, जदुनाथ सिंह, यतेंद्र पाल सिंह आदि।

डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गाय और गंगा की सेवा करने से मिलता है फल हिंदू संस्कृति के हिसाब से जब कोई मरने की स्थिति में होता है तब लोग कहते हैं कि गौ दान कर दो। और जब मरने की स्थिति में होता है तो उनके मुंह में गंगाजल डाला जाता है सोना चांदी चाचा ताऊ जिससे नाते सब यही कही रह जाता है पूरे जनपद में 6300 गोवंश ओ को प्रधानों द्वारा आश्रित किया गया है। अभी भी बहुत सारे निराश्रित गोवंश घूम रहे हैं उनके लिए भी हम गौशाला की व्यवस्थाएं करा रहे हैं जिससे किसान भाइयों को रात में खेतों को ना रखा ना पड़ेConclusion:क्षेत्र में गौशाला की बहुत आवश्यकता थी यह सरकार का सराहनीय कदम है इससे अब आवारा गोवंश को संरक्षण मिलेगा


Vis-3
,bit-1 डीएम बदायूं दिनेश कुमार सिंह वाइट
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.