बदायूं: भारत बंद में किसानों के समर्थन में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बाजार को बंद करने की घोषण की थी. पुलिस ने मंगलवार को उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया. दोपहर बाद बमुश्किल पूर्व मंत्री को मीडिया से मिलने दिया गया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि बिल को वापस ले लेना चाहिए.
पूर्व मंत्री ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाकर अगर सत्ता यह समझती है कि उनकी बात ठीक है, तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है. हम भी सत्ता में रहें हैं और शायद यह गलतियां हमसे भी हुई होंगी. इसीलिए आज हम विपक्ष में बैठे हैं. अखिलेश यादव को लखनऊ में और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को बदायूं में गिरफ्तार किए जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाना अच्छी बात नहीं है. किसानों के हक में यदि अखिलेश यादव निकले थे, तो उन्हें क्यों रोका गया. उन्हें कन्नौज जाने देना चाहिए था.