बदायूं: जनपद में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शफी अहमद ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गरीब जरूरतमंदों को राशन के साथ साबुन और मास्क वितरित किया.
गरीबों में बांटा गया राशन
जिले में लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों मे राशन, साबुन और मास्क बांटने का काम कर रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शफी अहमद ने बसोमा, कठौना नसरुल्लापुर गांव में पहुंचकर लोगों को राशन, मास्क और साबुन वितरित किया.
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि कोरोना से पूरे देश में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश का मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. इसके साथ ही व्यापारी वर्ग भी परेशान है. उन्होंने कहा कि ऐसे वर्गों के लोगों के लिए सरकार को मदद करनी चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को प्राइवेट स्कूलों के साथ बैठक करके स्कूलों की फीस माफ करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि, इस समय लोगों के पास काम नहीं है तो, लोग फीस कहां से जमा करेंगे. जिन लोगों की प्राइवेट नौकरी है, उनकी ईएमआई जा रही है. ऐसे लोगों की ईएमआई को माफ कर देनी चाहिए.