बदायूं: दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर दातागंज तहसील खोया मंडी में खाद्य अधिकारी ने छापेमारी की. इस दौरान जहां सभी खोया व्यापारी भाग खड़े हुए. वहीं खोया मंडी में काफी अनियमितताएं पाई गईं. अधिकतर खोया मिलावटी पाया गया.
खाद्य अधिकारी ने लोगों से की अपील
जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे मिलावटी मिठाइयां और खोया तैयार होने लगा है, जिसके तहत मुख्य खाद्य अधिकारी धनंजय शुक्ला ने छापेमारी से पहले जनता से अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग शुद्ध दूध के बने खोया का ही इस्तेमाल करें. मिलावटी खोया और अन्य चीजों से बचें. इसके बाद उन्होंने दातागंज कस्बे में भी छापेमारी की, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि दातागंज में खोया मंडी बिना किसी लाइसेंस के चलती है.
यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद को बचाने के लिए यूपी सरकार ने पीड़ित छात्रा को भेजा जेल: अजय कुमार लल्लू
खोया में हाइड्रोजन की मात्रा अधिक है. इसकी बनी मिठाई खाने से अल्सर की बीमारी होती है. खोए के नमूने ले लिए गए हैं. नमूनों को लैब भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
धनंजय शुक्ला, जिला खाद्य अधिकारी