ETV Bharat / state

बदायूं: खोया मंडी में अधिकारी ने मारा छापा तो भाग खड़े हुए व्यापारी - badaun news

उत्तर प्रदेश के बदायूं में खोया मंडी में खाद्य अधिकारी ने छापेमारी की. इस दौरान जहां सभी खोया व्यापारी भाग खड़े हुए. वहीं खोया मंडी में काफी अनियमितताएं पाई गईं.

खोया मंडी में अधिकारी की छापेमारी.
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 2:29 PM IST

बदायूं: दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर दातागंज तहसील खोया मंडी में खाद्य अधिकारी ने छापेमारी की. इस दौरान जहां सभी खोया व्यापारी भाग खड़े हुए. वहीं खोया मंडी में काफी अनियमितताएं पाई गईं. अधिकतर खोया मिलावटी पाया गया.

खोया मंडी में खाद्य अधिकारी की छापेमारी.

खाद्य अधिकारी ने लोगों से की अपील
जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे मिलावटी मिठाइयां और खोया तैयार होने लगा है, जिसके तहत मुख्य खाद्य अधिकारी धनंजय शुक्ला ने छापेमारी से पहले जनता से अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग शुद्ध दूध के बने खोया का ही इस्तेमाल करें. मिलावटी खोया और अन्य चीजों से बचें. इसके बाद उन्होंने दातागंज कस्बे में भी छापेमारी की, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि दातागंज में खोया मंडी बिना किसी लाइसेंस के चलती है.

यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद को बचाने के लिए यूपी सरकार ने पीड़ित छात्रा को भेजा जेल: अजय कुमार लल्लू

खोया में हाइड्रोजन की मात्रा अधिक है. इसकी बनी मिठाई खाने से अल्सर की बीमारी होती है. खोए के नमूने ले लिए गए हैं. नमूनों को लैब भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
धनंजय शुक्ला, जिला खाद्य अधिकारी

बदायूं: दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर दातागंज तहसील खोया मंडी में खाद्य अधिकारी ने छापेमारी की. इस दौरान जहां सभी खोया व्यापारी भाग खड़े हुए. वहीं खोया मंडी में काफी अनियमितताएं पाई गईं. अधिकतर खोया मिलावटी पाया गया.

खोया मंडी में खाद्य अधिकारी की छापेमारी.

खाद्य अधिकारी ने लोगों से की अपील
जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे मिलावटी मिठाइयां और खोया तैयार होने लगा है, जिसके तहत मुख्य खाद्य अधिकारी धनंजय शुक्ला ने छापेमारी से पहले जनता से अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग शुद्ध दूध के बने खोया का ही इस्तेमाल करें. मिलावटी खोया और अन्य चीजों से बचें. इसके बाद उन्होंने दातागंज कस्बे में भी छापेमारी की, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि दातागंज में खोया मंडी बिना किसी लाइसेंस के चलती है.

यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद को बचाने के लिए यूपी सरकार ने पीड़ित छात्रा को भेजा जेल: अजय कुमार लल्लू

खोया में हाइड्रोजन की मात्रा अधिक है. इसकी बनी मिठाई खाने से अल्सर की बीमारी होती है. खोए के नमूने ले लिए गए हैं. नमूनों को लैब भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
धनंजय शुक्ला, जिला खाद्य अधिकारी

Intro:बदायूँ:दातागंज के खोया मंडी अधिकारी का छापा ,व्यापारी भागे खोया छोड़ करBody:बदायूँ:दातागंज के खोया मंडी अधिकारी का छापा ,व्यापारी भागे खोया छोड़ कर

बदायूँ: मिठाइयों का त्यौहार दीपावली पर जनपद दातागंज तहसील परिसर के सामने खोया मंडी में जिला खाद्य अधिकारी छापा खोया हडक़म्प। बताते चलें कि दातागंज खोया मंडी में आज मुख्य खाद्य अधिकारी ने छापेमारी की। वहीं जिला खाद्य अधिकारी को देखकर सभी खोया व्यापारी भाग खड़े हुए।कोई यही बताने वाला नजर नहीं आ रहा था कि कौन सा खोया किसका है। वहीं पुलिस ने एक दो व्यापारी का दौड़कर पीछा किया। लेकिन कोई भी खोया व्यापारी हाथ नहीं लग सका। वही मुख्य खाद्य अधिकारी धनंजय शुक्ला ने बताया है, कि यहां खोया की मंडी में काफी अनियमितताएं पाई गई।खोया अधिकतर मिलावटी निकला। वहीं उन्होंने जनता को संदेश दिया कि शुद्ध दूध के बने खोया का ही इस्तेमाल करें।मिलावटी खोया और अन्य चीजों से बचें। इसके बाद उन्होंने दातागंज कस्बे में भी छापेमारी की। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। वही बता दें कि दातागंज में खोया मंडी बिना किसी लाइसेंस के चलती है।
जिला खाद्य अधिकारी धनंजय शुक्ला ने बताया खोया में हाइड्रोजन की मात्रा अधिक प्रतीत होती है ऐसे मिलावटी खोए की मिठाई बनाने से अल्सर की बीमारी हो जाती है। खोल के नमूने ले लिए गए हैं नमूनों को लैब भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगीConclusion: जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है। हजारों में मिलावटी मिठाइयां और मिलावटी खोया तैयार होने लगा है इसके अंतर्गत जिला अधिकारी बदायूं के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी ने एक अभियान दातागंज तहसील की खोया मंडी में चलाया जिसमें दो व्यापारियों के नमूने को लेकर लैब के लिए भेज दिया है
Vis-2
Bait-1 जिला खाद्य अधिकारी बदायूं धनंजय शुक्ला
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.