ETV Bharat / state

बदायूं की रोडवेज बसों में लगी फॉग लाइट, ड्राइवरों को ओवर स्पीड न चलाने की हिदायत

बदायूं की रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगवा दी गई है, ताकि रात के वक्त बस चलाने में ड्राइवरों को कोई दिक्कत न हो.

etv bharat
रोडवेज बस
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:46 PM IST

बदायूंः जिले की सभी रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगवा दी गई है, जिससे दृश्यता की कमी के कारण होने वाले हादसों से बचा जा सके. बारिश के बाद दोबारा ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से ड्राइवरों को बस चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी.

बदायूं की रोडवेज बसों में लगाई गई फॉग लाइट.

धीमी गति से बस चलाने का निर्देश
हादसे से बचने के लिए बसों के चारों तरफ पीली पट्टी भी लगवाई गई है, ताकि कोहरे में पीछे से भी गाड़ियां नजर आ सके. ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि रात के वक्त बस एकदम धीमी गति में चलायें, जिससे हादसों से बचा जा सके.

इसे भी पढे़ंः-पौष पूर्णिमा: माघ मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी

कोहरे की वजह से सभी बसों में फॉग लाइट लगवा दी गयी है, ताकि रात के समय चलते वक्त ड्राइवर को दिक्कत नहीं हो. वहीं लगातर ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय गाड़ी ओवरस्पीड में न चलायें, यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए.
-राजेश कुमार, एआरएम

बदायूंः जिले की सभी रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगवा दी गई है, जिससे दृश्यता की कमी के कारण होने वाले हादसों से बचा जा सके. बारिश के बाद दोबारा ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से ड्राइवरों को बस चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी.

बदायूं की रोडवेज बसों में लगाई गई फॉग लाइट.

धीमी गति से बस चलाने का निर्देश
हादसे से बचने के लिए बसों के चारों तरफ पीली पट्टी भी लगवाई गई है, ताकि कोहरे में पीछे से भी गाड़ियां नजर आ सके. ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि रात के वक्त बस एकदम धीमी गति में चलायें, जिससे हादसों से बचा जा सके.

इसे भी पढे़ंः-पौष पूर्णिमा: माघ मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी

कोहरे की वजह से सभी बसों में फॉग लाइट लगवा दी गयी है, ताकि रात के समय चलते वक्त ड्राइवर को दिक्कत नहीं हो. वहीं लगातर ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय गाड़ी ओवरस्पीड में न चलायें, यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए.
-राजेश कुमार, एआरएम

Intro:बदायूँ की रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगवाई गई है ताकि रात के वक़्त गाड़ी चलाने में ड्राइवर को कोई दिक्कत न हो ...साथ ही हादसों से भी बचा जा सके...देखिये ये रिपोर्ट...


Body:बदायूँ जिले के सभी रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगवा दी गई है ...ताकि रात के वक़्त ड्राइवर को गाड़ी चलाने में दिक्कत न हो...बारिश के बाद दोबारा ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी पड़ रहा है ...जिसकी वजह से ड्राइवर को बस चलाने में दिक्कत होती थी...साथ ही हादसा होने का भी डर रहता था ...इसी कारण से बसों में फॉग लाइट लगवाई गई... साथ ही बसों के चारों तरफ पीली पट्टी भी लगवाई गई ताकि कोहरे में पीछे के गाड़ियों को भी नजर आ सके कि आगे कोई गाड़ी जा रही है ...ड्राइवरों को निर्देश दिए गए है कि रात के वक्त वो गाड़ी तेज गति में न चलाये..क्योंकि कोहरे की वजह से आगे साफ नहीं दिखता है ...


Conclusion:वही एआरएम राजेश कुमार का कहना था कि कोहरे की वजह से सभी बसों में फॉग लाइट लगवा दी गयी है ...ताकि रात के समय चलते वक़्त ड्राइवर को आगे का साफ दिख सके...और लगातर ड्राइवरों को निर्देश दिए गए है कि रात के वक़्त गाड़ी ओवरस्पीड में ना चलाये...क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए पहले है ... (बाइट- राजेश कुमार, एआरएम बदायूँ) (क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.