बदायूंः जिले की सभी रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगवा दी गई है, जिससे दृश्यता की कमी के कारण होने वाले हादसों से बचा जा सके. बारिश के बाद दोबारा ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से ड्राइवरों को बस चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी.
धीमी गति से बस चलाने का निर्देश
हादसे से बचने के लिए बसों के चारों तरफ पीली पट्टी भी लगवाई गई है, ताकि कोहरे में पीछे से भी गाड़ियां नजर आ सके. ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि रात के वक्त बस एकदम धीमी गति में चलायें, जिससे हादसों से बचा जा सके.
इसे भी पढे़ंः-पौष पूर्णिमा: माघ मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी
कोहरे की वजह से सभी बसों में फॉग लाइट लगवा दी गयी है, ताकि रात के समय चलते वक्त ड्राइवर को दिक्कत नहीं हो. वहीं लगातर ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय गाड़ी ओवरस्पीड में न चलायें, यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए.
-राजेश कुमार, एआरएम