बदायूं: जिले में अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं-गौतरा में एक तेज रफ्तार डिजायर कार की टक्कर से एक मछली विक्रेता की मौत हो गई. बता दें कि कार ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए दातागंज की तरफ जा रहा था. मोबाइल पर बात करने से चालक का ध्यान भटक गया था. कार की टक्कर से मछली विक्रेता की मौत हो गई.
म्याऊं निवासी इसरार पुत्र सूबेदार मछली बेचने का काम करता था. मृतक दातागंज रोड के किनारे तख्त पर रखकर मछली बेचता था. शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वह तख्त पर बैठा हुआ था. इस दौरान दातागंज की तरफ जा रही डिजायर कार ने मछली विक्रेता को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी तुरंत मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक इसरार के 3 लड़के और 4 लड़कियां हैं. एक लड़की की शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी है. गाड़ी का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था.