ETV Bharat / state

बदायूं: बिसौली बीआरसी केन्द्र के स्टोर रूम में लगी आग - बीआरसी केन्द्र स्टोर रूम में लगी आग

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीआरसी केन्द्र में अचानक आग लग गई. काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. आग को काबू में करने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही खराब निकली.

बीआरसी केन्द्र में आज अचानक आग लग गई.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 5:11 PM IST

बदायूं: बिसौली के बीआरसी केन्द्र में आज अचानक आग लग गई. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन वह खराव थी. इसके बाद नगर पालिका के पानी के टैंक पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. बिसौली एसडीएम किशोर गुप्ता ने बताया कि दरवाजे पर आग लगाई गई थी. इससे आग अंदर पहुंच गई और वहां बच्चों के स्कूल बैग और जूते जल गए. करीबन 1800 बैग जले हैं. एसडीएम किशोर गुप्ता मौके पर पहुंचे थे.

बीआरसी केन्द्र में अचानक लगी आग.

बीआरसी केन्द्र में लगी आग

  • बदायूं के बिसौली बीआरसी केन्द्र में रहस्यमय तरीके से आग लग गई.
  • पुलिस और पब्लिक ने मुश्किल से आग पर काबू पाया.
  • आग पर काबू पाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब निकली.
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ी में रखा इंजन ही चालू नहीं हुआ.
  • 18 सौ से अधिक बैग और अन्य जूते जलकर राख हो गए.
  • एसडीएम का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है.
  • चर्चा है कि स्कूल शरारती तत्वों और जुआरिओं का अड्डा बनकर रह गया है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: शराब लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक

बदायूं: बिसौली के बीआरसी केन्द्र में आज अचानक आग लग गई. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन वह खराव थी. इसके बाद नगर पालिका के पानी के टैंक पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. बिसौली एसडीएम किशोर गुप्ता ने बताया कि दरवाजे पर आग लगाई गई थी. इससे आग अंदर पहुंच गई और वहां बच्चों के स्कूल बैग और जूते जल गए. करीबन 1800 बैग जले हैं. एसडीएम किशोर गुप्ता मौके पर पहुंचे थे.

बीआरसी केन्द्र में अचानक लगी आग.

बीआरसी केन्द्र में लगी आग

  • बदायूं के बिसौली बीआरसी केन्द्र में रहस्यमय तरीके से आग लग गई.
  • पुलिस और पब्लिक ने मुश्किल से आग पर काबू पाया.
  • आग पर काबू पाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब निकली.
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ी में रखा इंजन ही चालू नहीं हुआ.
  • 18 सौ से अधिक बैग और अन्य जूते जलकर राख हो गए.
  • एसडीएम का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है.
  • चर्चा है कि स्कूल शरारती तत्वों और जुआरिओं का अड्डा बनकर रह गया है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: शराब लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक

Intro:बदायूँ बिसौली के BRC केंद्र में आज अचानक आग लग गई। बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची पर वो खराव थी फिर कही जाकर नगर पालिका के पानी के टैंक पहुंचे तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। बिसौली एसडीएम किशोर गुप्ता ने बताया दरवाजे पर आग लगाई गई थी इससे आग अंदर पहुंच गई और वहां बच्चों के स्कूल बैग और जूते जल गए। बताया जा रहा है करीबन 1800 बैग जले है। एसडीएम किशोर गुप्ता मौके पर मौजूद है राहत और बचाव कार्य जारी है।



Body:बदायूं के बिसौली बीआरसी केन्द्र हाल में रहस्यमय तरीके से आग लग गई,सूचना पर पहुंची पुलिस और पब्लिक ने बामुशिकल आग पर काबू पाया,लेकिन आग पर काबू पाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी नाकाम रही जाहिर तौर पर बता दें कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी के लिए गाड़ी में रखा इंजन चालू नही हुआ,एसडीएम बिसौली का कहना है कि लगभग 18 सौ से से अधिक बैंग व अन्य जूते जलकर राख हो गए वही एसडीएम का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है चर्चा है कि स्कूल में शरारती तत्वों और जुआरीओं का अड्डा बनकर रह गया बीआरसी केन्द्र के आसपास का परिसर शायद इसलिए आज बड़ी अनहोनी होने से बाल-बाल बची गई गनीमत रही कि बच्चे वहां मौजूद नही थे लेकिन पास में उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के बच्चे दूर थे।

Conclusion:Etv Bharat News
Reporter. Shiv om hari mishra
Mo.no. 6395351835


बाइट --- उपजिलाधिकारी बिसौली किशोर कुमार गुप्त

बाइट ----- महेन्द्र कुमार मिश्रा ABSA बिसौली

अन्य बिजबुल
Last Updated : Sep 19, 2019, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.