बदायूं: बिसौली के बीआरसी केन्द्र में आज अचानक आग लग गई. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन वह खराव थी. इसके बाद नगर पालिका के पानी के टैंक पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. बिसौली एसडीएम किशोर गुप्ता ने बताया कि दरवाजे पर आग लगाई गई थी. इससे आग अंदर पहुंच गई और वहां बच्चों के स्कूल बैग और जूते जल गए. करीबन 1800 बैग जले हैं. एसडीएम किशोर गुप्ता मौके पर पहुंचे थे.
बीआरसी केन्द्र में लगी आग
- बदायूं के बिसौली बीआरसी केन्द्र में रहस्यमय तरीके से आग लग गई.
- पुलिस और पब्लिक ने मुश्किल से आग पर काबू पाया.
- आग पर काबू पाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब निकली.
- फायर ब्रिगेड की गाड़ी में रखा इंजन ही चालू नहीं हुआ.
- 18 सौ से अधिक बैग और अन्य जूते जलकर राख हो गए.
- एसडीएम का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है.
- चर्चा है कि स्कूल शरारती तत्वों और जुआरिओं का अड्डा बनकर रह गया है.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: शराब लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक