ETV Bharat / state

बदायूं: आग ने जलाई पूरी गृहस्थी, बुझाने में झुलसा युवक

बदायूं के एक घर में खाना बनाते समय आग लग गई, वहीं आग बुझाते हुए एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया.

खाना बनाते समय घर में लगी आग
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 11:00 AM IST

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील के उसावां थाना क्षेत्र ग्राम निरंजन नगला में दोपहर के समय चूल्हे की चिंगारी से दो घर में आग लग गई. जिसमे एक युवक झुलसा गया.

खाना बनाते समय घर में लगी आग

घर में खाना बनाते समय लगी आग

  • राम निवास पुत्र पंचू निवासी ग्राम निरंजन नगला के घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से घर के छप्पर में अचानक आग लग गई.
  • आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई, धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया.
  • वहीं खेत में काम रहे 22 वर्षीय जुगेंद्र भी आग बुझाने पहुंच गया, जिसके कारण वो बुरी तरह से आग में झुलसा गया.
  • ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
  • आग में अनाज, चारपाई, वस्त्र सहित दैनिक उपयोगी ,नकदी भी जल गई.
  • सूचना पर पुलिस पहुंची और झुलसे युवक को पीएचसी में भर्ती कराया.


खाना बनाते समय घर में अचानक से आग लग गई. मेरे बेटे ईंट भट्टे पर मजदूरी करके 50 हजार रुपये लाये थे. वो भी जल गये. आभूषण और दस कुंतल गेहूं भी जल गया. आग इतनी भीषण थी कि दो घर जल गये.
रामनिवास, पीड़ित

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील के उसावां थाना क्षेत्र ग्राम निरंजन नगला में दोपहर के समय चूल्हे की चिंगारी से दो घर में आग लग गई. जिसमे एक युवक झुलसा गया.

खाना बनाते समय घर में लगी आग

घर में खाना बनाते समय लगी आग

  • राम निवास पुत्र पंचू निवासी ग्राम निरंजन नगला के घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से घर के छप्पर में अचानक आग लग गई.
  • आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई, धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया.
  • वहीं खेत में काम रहे 22 वर्षीय जुगेंद्र भी आग बुझाने पहुंच गया, जिसके कारण वो बुरी तरह से आग में झुलसा गया.
  • ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
  • आग में अनाज, चारपाई, वस्त्र सहित दैनिक उपयोगी ,नकदी भी जल गई.
  • सूचना पर पुलिस पहुंची और झुलसे युवक को पीएचसी में भर्ती कराया.


खाना बनाते समय घर में अचानक से आग लग गई. मेरे बेटे ईंट भट्टे पर मजदूरी करके 50 हजार रुपये लाये थे. वो भी जल गये. आभूषण और दस कुंतल गेहूं भी जल गया. आग इतनी भीषण थी कि दो घर जल गये.
रामनिवास, पीड़ित

Intro:बदायूँ:आग से दो घर जले,एक युवक झुलसा
Body:बदायूँ:आग से दो घर जले,एक युवक झुलसा



बदायूँ: जिले के दातागंज तहसील के उसावां थाना क्षेत्र ग्राम निरंजन नगला में दोपहर के समय चूल्हे की चिंगारी से दो घर में आग लग गई।एक युवक झुलसा गया।
राम निवास पुत्र पंचू निवासी ग्राम निरंजन नगला के घर मे दोपहर के खाना पकाते समय चूल्हे की चिंगारी से घर के छप्पर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई। धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया ।पास में रामनिवास के पुत्र सत्य प्रकाश के घर आग पहुंच गयी। सत्य प्रकाश के भाई खेत मे काम रहे जुगेंद्र 22 ने आग बुझाने पहुँच गया। जुगेंद्र आग में झुलसा गया ।ग्रामीणों मदद से आग पर काबू पा लिया। राम निवास ने बताया की में अनाज, चारपाई, बस्त्र, सहित दैनिक उपयोगी ,नकदी 25 हजार भी जल गई। वही सत्य प्रकाश के 24 हजार की नगदी आग में जल गई।दो घरो लगभग एक लाख नुकसान आकलन बताया जा रहा है का सूचना पर थाना पुलिस पहुँची और झुलसा युवक पीएचसी भर्ती कराया। हल्के लेखपाल सुखवीर सिंह आग क्षति की रिपोर्ट तैयार की।

अग्नि कांड पीड़ित रामनिवास ने बताया अचानक से आग लग गई। मेरे पुत्र मजदूर ईट भट्टे से 50 हजार रुपये लाये थे वो जल गये। आभूषण,10 कु0 गेहू भी जल गये। आग इतनी भीषण थी कि दो घर जलगये।Conclusion:जून के माह में अक्सर ऐसा अग्नि कांड के मामले सामने आते रहे।
Vis1,bite-1 पीड़ित रामनिवास की बाइट
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.