ETV Bharat / state

बदायूं: नहीं हुआ किसानों के गन्ने का भुगतान, यदु शुगर मिल पर FIR दर्ज - वित्तीय वर्ष

यदु शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान न किए जाने के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मिल पर गन्ना किसानों का 108 करोड़ 12 लाख रुपए इसी वित्तीय वर्ष का बकाया है.

गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 4:33 AM IST

बदायूं: जिले की यदु शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान न किए जाने के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मिल के ऊपर इस वित्तीय वर्ष का ही लगभग 108 करोड़ रुपया बकाया है. जिसका कोई भी भुगतान मिल की तरफ से किसानों को नहीं किया गया है.

गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान

जिले में समय-समय पर गन्ना किसान अपने गन्ने के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करते रहते है, लेकिन चीनी मिल प्रबंधन की जिद के आगे उनकी एक नहीं चलती. यदु शुगर मिल ने इस वित्तीय वर्ष में उन्हें एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया, जबकि किसानों के गन्ने से तैयार चीनी को बेचा जाता रहा. वहीं किसानों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है.

undefined

बहुजन किसान दल के जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना का कहना है कि यदु शुगर मिल मालिक बाहुबली और माफिया डीपी यादव की मिल है. इनकी मिल पर गन्ना किसानों का 108 करोड़ 12 लाख रुपए इसी वित्तीय वर्ष का बकाया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर सिर्फ औपचारिकता है. शुगर मिलों का सरकार के साथ समझौता रहता है. इस बार किसानों को गन्ने का भुगतान चाहिए, औपचारिकताओं से काम नहीं चलेगा.

वहीं इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी राम किशन का कहना है कि यदु शुगर मिल की ओर से गन्ना किसानों का पेराई सत्र 18 -19 का कोई भी भुगतान न किए जाने पर जिला अधिकारी और हमारे स्तर से कई नोटिस दिए गए, लेकिन उनके द्वारा लगातार निर्देशों की अवहेलना की गई. इसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

बदायूं: जिले की यदु शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान न किए जाने के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मिल के ऊपर इस वित्तीय वर्ष का ही लगभग 108 करोड़ रुपया बकाया है. जिसका कोई भी भुगतान मिल की तरफ से किसानों को नहीं किया गया है.

गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान

जिले में समय-समय पर गन्ना किसान अपने गन्ने के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करते रहते है, लेकिन चीनी मिल प्रबंधन की जिद के आगे उनकी एक नहीं चलती. यदु शुगर मिल ने इस वित्तीय वर्ष में उन्हें एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया, जबकि किसानों के गन्ने से तैयार चीनी को बेचा जाता रहा. वहीं किसानों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है.

undefined

बहुजन किसान दल के जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना का कहना है कि यदु शुगर मिल मालिक बाहुबली और माफिया डीपी यादव की मिल है. इनकी मिल पर गन्ना किसानों का 108 करोड़ 12 लाख रुपए इसी वित्तीय वर्ष का बकाया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर सिर्फ औपचारिकता है. शुगर मिलों का सरकार के साथ समझौता रहता है. इस बार किसानों को गन्ने का भुगतान चाहिए, औपचारिकताओं से काम नहीं चलेगा.

वहीं इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी राम किशन का कहना है कि यदु शुगर मिल की ओर से गन्ना किसानों का पेराई सत्र 18 -19 का कोई भी भुगतान न किए जाने पर जिला अधिकारी और हमारे स्तर से कई नोटिस दिए गए, लेकिन उनके द्वारा लगातार निर्देशों की अवहेलना की गई. इसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

Intro:नोट--
UP_BADAUN_SAMEER_7.3.19_SHUGAR MIL PAR FIR----मिल के विसुअल और गन्ना किसान के विसुअल ftp से लगा दिये है।



बदायूँ के बिसौली कस्वे में स्तिथ यदु शुगर मिल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई है,मिल की तरफ से गन्ना किसानों को उनके गन्ने का भुगतान ना किये जाने की वजह से ये कार्यवाही की गई है,जिले के गन्ना किसानों का मिल के ऊपर इस वित्तीय बर्ष का ही लगभग 108 करोड़ रुपया वाकाया है,जिसका कोई भी भुगतान मिल की तरफ से किसानों को नही किया गया, गन्ना किसानों ने अपने वाकाया भुगतान के लिये कई बार धरने प्रदर्शन किये लेकिन मिल प्रवंधन के कान पर जूं तक नही रेंगी,आपको बता दे ये मिल बाहुवली नेता डी पी यादव की है।


Body:जिले में समय समय पर गन्ना किसान अपने गन्ने के भुगतान को ले कर प्रदर्शन करते रहे है,लेकिन चीनी मिल प्रवंधन की हठधर्मिता के आगे उनकी एक नही चल पाई,और यदु शुगर मिल द्वारा इस वित्तीय बर्ष में उन्हें एक भी पैसे का भुगतान नही कीया गया,जबकि किसानों के गन्ने से तैयार चीनी को बेचा जाता रहा,इसी को देखते हुए आवश्यक बस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत बिसौली कोतवाली में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है।

बहुजन किसान दल के जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना का कहना है कि, यदु शुगर मिल मालिक बाहुबली और माफिया डीपी यादव की मिल है ,इनकी मिल पर गन्ना किसानों का 108 करोड 12 लाख रुपया इसी वित्तीय वर्ष का बकाया है ,और पिछले वर्ष का भी इन पर बकाया है, यह बकाया देते ही नहीं है किसान संघर्ष करता रहता है ,लेकिन उसे अपने गन्ने का भुगतान नहीं मिल पाता है, उन्होंने कहा एफ आई आर सिर्फ औपचारिकता है, शुगर मिलों का सरकार के साथ समझौता रहता है इस बार किसानों को गन्ने का भुगतान चाहिए औपचारिकताओं से काम नहीं चलेगा।

बाइट--राजेश सक्सेना (बी के ड़ी जिला अध्यक्ष)


Conclusion: वही पूरे मामले पर जिला गन्ना अधिकारी राम किशन का कहना है कि यदु शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों का पेराई सत्र 18 -19 का कोई भी भुगतान न किए जाने पर जिला अधिकारी जी के स्तर से कई नोटिस दिए गए ,और हमारे स्तर से भी कई नोटिस दिए गए और मीटिंग की गई ,उन्हें किसानों के गन्ना बकाए के भुगतान के निर्देश भी दिए गए ,लेकिन उनके द्वारा लगातार निर्देशों की अवहेलना की गई इसी को देखते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई है,उन्होंने बताया कि मिल के वित्त अधिकारी और निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है

बाइट--राम किशन (जिला गन्ना अधिकारी )

पीटीसी--समीर सक्सेना


समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.