बदायूं : जिले में शौचालय के पानी की निकासी को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में लाठी-डंडें से जमकर मारपीट हुई. इसमें एक युवक की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना जिले के दातागंज के गांव अंगदपुर की है.
रास्ते में तोड़ा दम
स्थानीय निवासी अनंतराम और कप्तान में शौचालय के दूषित पानी की निकासी को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें अनंतराम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
दीवार में जा रहा था शौचालय का पानी
मृतक के भाई रामदीप ने बताया कि मेरे भाई के दीवार में शौचालय का पानी जा रहा था. इसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. दातागंज कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हर पहलू पर मामले की जांच की जा रही है.