बदायूंः 2024 तक केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया हैं. इसी के तहत अब जिले के किसान केसर की खेती करेंगे. इसके लिए प्रशासन किसानों को जागरूक करने का काम कर रहा है. साथ ही उनको समझाया जा रहा है कि किस तरह से केसर की खेती से उनकी आय बढ़ सकती है.
किसान करेंगे केसर की खेती
प्रशासन किसानों की आय को दोगुना करने की कोशिश में जुट गई है. बदायूं जिले का कृषि विभाग अब किसानों को केसर की खेती के लिए जागरूक कर रहा है. साथ ही उन्हें बता रहा कि केसर की खेती में कम लागत में ज्यादा फायदा है. उसके लिए कृषि विभाग किसानों को आगरा केसर की खेती दिखाने भी ले गया था. वहां किसानों को दिखाया गया कि केसर की खेती कैसे कैसे की जाती है. जिले के किसान केसर की खेती करेंगे, जिससे उन्हें कम लागत में ज्यादा फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बारिश से किसानों को फायदा, लेकिन खेत में रोकना होगा पानी का ठहराव
केसर की कीमत एक लाख
कृषि विभाग के उप निदेशक रामवीर कटारा का कहना था कि किसानों को केसर की खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसान कम लागत में ज्यादा फायदा ले सके और उनकी आय दोगुनी हो सके. एक एकड़ में 30 से 35 किलो केसर हो जाती है, जिसकी कीमत करीब एक लाख हो होती है.