बदायूं: जिले में खाद की भारी किल्लत हो गयी है. किसानों को खाद के लिए सुबह से लाइन में लगना पढ़ रहा है. इसी समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने डीएम ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने डीएम ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया.
- नेताओं ने अपनी समस्या डीएम को बताई तो उन्होनें किसानों को आश्वासन देकर ऑफिस के अंदर चले गए.
- भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि अधिकारी केवल आश्वासन ही रहे है.
- यूनियन के नेताओं का कहना है कि बदायूँ में 20 दिन से खाद की किल्लत है.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: 50 दिनों में संक्रमण से 32 बच्चों की मौत, कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
आज हम 5 सूत्रीय मांग लेकर डीएम के यहां आये थे. पहली सबसे बड़ी समस्या खाद की है. किसान सुबह से अपने काम छोड़कर लाइन में लग जाता है, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. खाद ब्लैक में 400 रुपये में बेची जा रही है और अधिकारी सो रहे हैं. खाद की वजह से किसान की धान की फसल चौपट हो रही है.
नईम चौधरी, नेता भारतीय किसान यूनियन, बदायूं