बदायूं: जिले के दातागंज चौराहे पर अपने पुराने गन्ना भुगतान को लेकर मंगलवार को किसान यूनियन के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों की भीड़ देखकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
किसानों का कहना है कि हमारा 2018-19 से गन्ने का का भुगतान नहीं किया गया है, जिसको कराया जाए. साथ ही यदु शुगर मिल पर कार्रवाई की जाए, ताकि वो भुगतान करे.
यह भी पढ़ें: जामिया हिंसा : SC ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने का दिया आदेश
किसानों का कहना है कि पराली के नाम पर जो किसानों पर कार्रवाई की जा रही वो बंद हो, क्योंकि किसानों पर खेत में ठंड से बचने के लिए थोड़ी सी आग जलाने पर ही उस पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं, जो बड़ी कंपनियां प्रदूषण फैला रही हैं उन पर कार्रवाई क्यों की जा रही है. केवल किसानों को सताया जा रहा है.
2018-19 का भुगतान नहीं किया गया है, वो कराया जाए. साथ ही यदु शुगर मिल पर कार्रवाई की जाए, ताकि वो भुगतान करें.
-देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष, किसान यूनियनकिसानों की चार मांगें हैं, उनसे ज्ञापन ले लिया गया है. उनकी मांगों को जरूर पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
-अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट