बदायूं: जिले में यूरिया की बढ़ती कमी और यूरिया केंद्र से मनमाने पैसे वसूलने को लेकर किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हर वर्ष यूरिया न मिलने की समस्या का सामना किसानों को करना पड़ता है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होता है. गुस्साए किसानों ने बदायूं-मेरठ हाइवे पर जाम लगाकर दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
यूरिया न मिलने पर भड़के किसान-
- मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर में सहसवान के अकबराबाद चौराहे का है.
- जिले में यूरिया न मिलने को लेकर किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
- वहीं गुस्साए किसानों ने बदायूं-मेरठ हाइवे पर जाम लगा दिया.
- जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
- किसानों का आरोप है कि सरकारी पीसीएफ केंद्रों पर यूरिया नहीं मिल रहा है.
- वहीं प्राइवेट दुकानदार 266 की कीमत की यूरिया को 350 रुपये में बेच रहे हैं.
एसडीएम संजय कुमार सिंह और एसओ समेत प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसान दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया, जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.