ETV Bharat / state

बदायूं: यूरिया की किल्लत से परेशान हैं किसान

उत्तर प्रदेश के बदायूं में यूरिया की लगातार किल्लत से किसान परेशान हो रहे हैं. वही किसानों का कहना है कि रात 2 बजे से आकर लाइन लगाते हैं फिर भी उनको खाद नही मिल पाता है. वहीं डीएम ने कहा कि सावन मास की वजह से ट्रक नहीं आ पा रहे थे, जिससे यूरिया की किल्लत थी. लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में पूरे जनपद में पहुंच रही है.

यूरिया की किल्लत से परेशान है, किसान
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:51 PM IST

बदायूं: यूरिया की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बदायूं के ना तो किसी प्राइवेट दुकान पर और ना ही इफको के सेवा केंद्र पर यूरिया उपलब्ध है. हालात यह है कि किसान रात में 2 बजे आकर लाइन लगा लेते हैं लेकिन उसके बाद भी सुबह सेवा केंद्र खुलने पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है. वहीं जनपद के जिला अधिकारी ने मीडिया से बताया कि सावन मास की वजह से ट्रक नहीं आ पा रहे थे, जिससे यूरिया की किल्लत थी. अब पर्याप्त मात्रा में पूरे जनपद में यूरिया की सप्लाई पहुंच रही है.

यूरिया की किल्लत से परेशान है, किसान
क्यों हो रही है यूरिया की किल्लत:
  • बदायूं में यूरिया खाद ना मिल पाने से परेशान हो रहे हैं किसान.
  • किसान रोज रात में 2 बजे आकर लाइन लगा लेते हैं .
  • उनका नंबर आने पर उन्हें पता लगता है कि जोत बही के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य है, तभी उन्हें यूरिया मिल पाएगा.
  • जिले में करीब 2 हफ्तों से यूरिया की किल्लत बनी हुई है.
  • प्रतिदिन लगभग 12 सौ से 15 सौ किसान यूरिया लेने पहुंच रहे हैं लेकिन उनको यूरिया कम मात्रा में ही मिल पा रहा है.

बदायूं: यूरिया की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बदायूं के ना तो किसी प्राइवेट दुकान पर और ना ही इफको के सेवा केंद्र पर यूरिया उपलब्ध है. हालात यह है कि किसान रात में 2 बजे आकर लाइन लगा लेते हैं लेकिन उसके बाद भी सुबह सेवा केंद्र खुलने पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है. वहीं जनपद के जिला अधिकारी ने मीडिया से बताया कि सावन मास की वजह से ट्रक नहीं आ पा रहे थे, जिससे यूरिया की किल्लत थी. अब पर्याप्त मात्रा में पूरे जनपद में यूरिया की सप्लाई पहुंच रही है.

यूरिया की किल्लत से परेशान है, किसान
क्यों हो रही है यूरिया की किल्लत:
  • बदायूं में यूरिया खाद ना मिल पाने से परेशान हो रहे हैं किसान.
  • किसान रोज रात में 2 बजे आकर लाइन लगा लेते हैं .
  • उनका नंबर आने पर उन्हें पता लगता है कि जोत बही के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य है, तभी उन्हें यूरिया मिल पाएगा.
  • जिले में करीब 2 हफ्तों से यूरिया की किल्लत बनी हुई है.
  • प्रतिदिन लगभग 12 सौ से 15 सौ किसान यूरिया लेने पहुंच रहे हैं लेकिन उनको यूरिया कम मात्रा में ही मिल पा रहा है.
Intro:बदायूं में यूरिया की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही यहाँ ना तो किसी प्राइवेट दुकान पर और ना ही इफको के सेवा केंद्र पर खाद मिल पा रही है, हालात यह हैं की किसान रात में 2:00 बजे आकर लाइन लगा लेते हैं लेकिन उसके बाद भी सुबह सेवा केंद्र खुलने पर खाद नहीं मिल पा रही ,वही जनपद के जिला अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि सावन मार्ग की वजह से ट्रक नहीं आ पा रहे थे जिससे यूरिया की किल्लत थी लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में पूरे जनपद में यूरिया की सप्लाई पहुंच रही है।


Body:हमारी टीम जिस सेंटर पर हैं यह मंडी समिति के पास इफको का सेवा केंद्र है, इस सेंटर पर किसानों का कहना है कि वह रात के 2:00 बजे आकर लाइन में लग गए हैं लेकिन उनका नंबर आने पर उन्हें पता लगा की जोत बही के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य है तभी उन्हें यूरिया मिल पाएगी इफको सेवा केंद्र के हाल ऐसे हैं कि किसान यूरिया लेने के लिए एक के ऊपर एक लदे जा रहा है जिले में करीब 2 हफ्तों से यूरिया की किल्लत बनी हुई है जो अब जाकर बढ़ गई है ,यहां पर प्रतिदिन लगभग 12 सौ से 15 सौ किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं जबकि खाद कम मात्रा में आप पा रही है।


वॉक थ्रू--समीर सक्सेना


Conclusion:वहीं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि सावन माह कि वजह से रूट डायवर्जन के कारण यूरिया प्राप्त नहीं हो पा रही थी विभिन्न स्रोतों से 15 अगस्त के बाद 60 हजार बोरी नई प्राप्त हो चुकी हैं, जिनका वितरण किया जा रहा है कानपुर फर्टिलाइजर लिमिटेड से भी यूरिया की रैक उझानी रैक पॉइंट पर आ चुकी है जिसका 4 हजार बोरियों का तहसील बार वितरण किया जा रहा है सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध करवाया जा रहा है, किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.