बदायूं: जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों में किसान के बेटों ने एक अनोखी डिवाइस का आविष्कार किया है, जो सिर्फ एक मोबाइल नंबर डायल करते ही पंखा, गाड़ी, मोटरसाइकिल, ट्यूबवेल आदि को घर बैठे ही स्टार्ट कर देता है.
किसान के बेटों ने बनाई अनोखी डिवाइस
जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र के एक गांव में किसान के दो बेटों ने खेती के करने लिए गजब का अविष्कार किया है. किसान के बेटे रक्षपाल और बबलू ने अपने पिता की खेती में मदद करने के लिए एक ऐसी डिवाइस का अविष्कार किया है जो सिर्फ एक मोबाइल नंबर डायल करते ही खेत में लगा ट्यूबवेल को घर बैठे ही स्टार्ट कर देती है. इस डिवाइस से न सिर्फ ट्यूबवेल बल्कि बाइक, पंखा, आदि वस्तुएं भी स्टार्ट हो जाती है.
किसान पिता की मदद के लिए तैयार की यह डिवाइस
डिवाइस का प्रयोग करके उन दो सगे भाइयों ने डिवाइस को अपने घर में रखे पंखे पर प्रयोग कर दिखाया. उन्होंने उस पंखे में डिवाइस को लगा दिया और अपने फोन से एक नंबर डायल किया, तुरंत ही नंबर डायल करते ही पंखा स्टार्ट हो गया. ऐसा अनोखा अविष्कार देखकर लोग आसपास के क्षेत्र उनके यहां देखने आ रहे हैं. उन्होंने संसाधनों के अभाव में रहते हुए भी अपनी काबलियत से डिवाइस को तैयार किया है. उनके मन में यह विचार तब आया कि उनके पिता किसान हैं और रात में ट्यूबवेल चलाने के लिए ठंड में खेत पर जाना पड़ता था. तभी उनके मन में यह विचार आया कि एक ऐसी कोई डिवाइस तैयार की जाए कि हम घर बैठे ही ट्यूबवेल को स्टार्ट कर दिया जाए.
ऐसे तैयार की डिवाइस
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तैयार करने में बैटरी, चार्जर, मोबाइल की प्लेट, छोटी सी डीसी मोटर, एक मीटर तार, मोबाइल सिम और एक छोटा बॉक्स की आवश्यकता पड़ी. इस बॉक्स में सबसे पहले मोबाइल की प्लेट सिम डालकर लगाई गई है. इसमे बैटरी फिट की और एक तार मोटर और मोबाइल प्लेट से जोड़ते हुए बाइक के सेल्फ सिस्टम से जोड़ा है. ऐसा ही प्रयोग पंखा और नलकूप मोटर से किया है. इलेक्ट्रानिक डिवाइस तैयार करने में 900 रुपये खर्च हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: कुम्हारों को अच्छे दिन का इंतजार, मिट्टी नहीं मिलने से बढ़ी मुसीबतें
डिवाइस अविष्कारकर्ता रक्षपाल ने बताया कि इस डिवाइस से पंखा, ट्यूबवेल, गाड़ी भी स्टार्ट हो जाएगी. अभी हमने गाड़ी में इस डिवाइस का प्रयोग नहीं किया है, लेकिन इससे गाड़ी भी स्टार्ट हो जाएगी. मैं इस डिवाइस का प्रयोग पंखा, मोटरसाइकिल और ट्यूबवेल पर कर चुका हूं. उन पर सही से काम कर रही हैं. इस डिवाइस को बनाने में दो-तीन दिन लगे हैं और मैं इस डिवाइस पर चार महीने से कार्य कर रहा था.
डिवाइस अविष्कारकर्ता बबलू ने बताया इस डिवाइस से पंखा, मोटरसाइकिल ,ट्यूबवेल, गाड़ी इनवर्टर वस्तुएं को स्टार्ट और बंद किया जा सकता है. इस डिवाइस का उद्देश्य है कि जैसे कि हम कहीं बाहर हैं और हमें ट्यूबवेल स्टार्ट या बंद करना है तो हम अपने फोन से उसको स्टार्ट और बंद कर सकते हैं.
डिवाइस आविष्कारकर्ता के पिता किसान देवेंद्र ने बताया बच्चों ने जो डिवाइस को तैयार किया है, वह एक अच्छा काम किया है. मैंने इन्हें कभी किसी बात के लिए नहीं रोका जो भी यह कर रहे थे और अच्छा कर रहे थे. मैं एक किसान हूं और यह बाकी समय मेरे साथ खेत पर काम करते थे. लगभग 2 साल से यह अपनी लैब में प्रयोगात्मक कार्य करते रहते थे.