बदायूं: जिले के जसपुर गांव में बोरिंग के लिए खोदे गए गढ्ढे में सफाई के दौरान मिट्टी की ढांग भरभरा कर गिर गई. इस दौरान सफाई कर रहा किसान उसमें दब गया. दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बहार निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जसूपुर गांव में अपने तीन बेटों के साथ कुइया की सफाई करते वक्त मिट्टी की ढांग गिरने से किसान दब गया. थाना इस्लामनगर पुलिस व धनारी थाना पुलिस जिला संभल ने उसको बचाने के लिए तीन जेसीबी से राहत वचाव के लिए खुदाई कराना शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने किसान को बाहर निकाला. इसके बाद घायल किसान को सीएचसी रुदायन भेज दिया गया, जहं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.