बदायूं : जिले के सिविल लाइन थाना इलाके की नाबालिग के साथ लगभग एक वर्ष पूर्व यौन शोषण की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें तीन लोग दोषी थे. उनमें से एक गुनाहगार जेल में बंद है. दूसरी तरफ शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पीड़िता का परिवार धरने पर बैठ गया. नाबालिग पीड़िता के पिता का आरोप है कि प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बावजूद आज तक मुआवजा नहीं मिला. वहीं साजिशकर्ता अभी भी बाहर घूम रहे हैं.
ये थी वारदात
बदायूं जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शनिवार को एक पीड़ित परिवार अपने बच्चों समेत धरने पर बैठ गया. पीड़िता के पिता का आरोप है कि लगभग 1 वर्ष पूर्व उसकी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसकी शिकायत दर्ज कराने पर एक आरोपी को जेल भेज दिया गया. लेकिन साजिशकर्ता अभी भी बाहर घूम रहे हैं और परिवार को धमकाते भी हैं. पीड़िता के पिता का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उसे आवास तथा मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया गया था जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है. इसको लेकर वह कई बार उच्चाधिकारियों से मिल चुका है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते आज परेशान पिता अपनी पत्नी तथा नाबालिक बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया. उसकी मांग है कि उसे जल्द से जल्द न्याय मिले.
पिता ने कहा- नहीं मिली सहायता
नाबालिग पीड़िता के पिता ने बताया कि 1 बर्ष पूर्व हुई घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया. लेकिन साजिशकर्ताओं को नहीं पकड़ा, जो अक्सर परिवार को धमकाते रहते हैं. पीड़ित परिवार का कहना था कि प्रशासन द्वारा उन्हें आवास तथा मुआवजे का आश्वासन भी दिया गया था जो आज तक नहीं मिला. जब इस मामले में उच्च अधिकारियों से मिला जाता है तो अधिकारी दुत्कार कर वहां से भगा देते हैं. जिससे दुखी होकर वो अपने परिवार के साथ आज यहां धरने पर बैठ गया है. उनका कहना था कि उन्हें जल्द न्याय मिले.