बदायूं: जिले की उसहैत थाना पुलिस को रविवार को मर्डर की सूचना पर घनचक्कर बन गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि किसी बच्चे ने घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल से झूठी सूचना दे दी थी.
जानें पुलिस के घनचक्कर बनने की कहानी
- मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है.
- यहां किसी बच्चे ने यूपी 100 कंट्रोल रूम को फोन कर हत्या की सूचना दी थी.
- हत्या की सूचना मिलते ही एसओ उसहैत इंद्रेश कुमार सिंह टीम और पीआरवी के साथ मौके पर पहुंच गए.
- यहां जानकारी हुई कि ऐसी कोई घटना क्षेत्र में नहीं हुई है.
- जब कॉलर की तलाश की गई तो मोबाइल एक घर में चार्जिंग पर लगा हुआ था.
- कुछ दिन पूर्व जिले के मुसाझाग थाने में भी एक अभियुक्त ने लूट की झूठी सूचना दी थी.
- मूसाझाग पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उस पर कार्रवाई की थी.