बदायूं: जिला अस्पताल में बने नेत्र विभाग को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. अब सांस से पीड़ित मरीजों को इसी वार्ड में रखा जाएगा.
कोरोना को लेकर बदायूं का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में बने नेत्र विभाग को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है. इस वार्ड में सांस से पीड़ित मरीजों को रखा जाएगा और सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
सीएमएस सुकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वार्ड को बनाने का उद्देश्य ये है कि जो सांस यानि दमा के मरीज हैं, उन्हें यहां पर रखा जाएगा. साथ ही उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आएगा तो उसे फिर आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.