ETV Bharat / state

बदायूंः बिजली थानों को है कर्मचारियों का इंतजार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में योगी सरकार के आदेश पर बिजली थाने का निर्माण कराया गया था लेकिन बिजली थाने में कर्मचारियों की तैनाती न होने के कारण अभी तक थाने की शुरुआत नहीं हो पाई है.

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:44 PM IST

बिजली थानों में नहीं हो पाई कर्मचारियों की तैनाती.

बदायूंः प्रदेश में योगी सरकार ने बिजली थानों की शुरुआत की थी. बिजली थानों का उद्देश्य था कि प्रदेश में बिजली चोरी को रोकना. इसी क्रम में जिले में भी बिजली थाने का निर्माण किया गया था. थाने में कर्मचारियों की तैनाती न होने के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो पाई.

बिजली थानों में नहीं हो पाई कर्मचारियों की तैनाती.

इसे भी पढे़ं- सहारनपुर: बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर युवक ने की आत्महत्या

नहीं हो पाई बिजली थानों की शुरुआत

  • यूपी में योगी सरकार ने बिजली थानों की शुरुआत की थी.
  • बिजली थानों की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन आज तक कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो पाई है.
  • थानों का उद्देश्य था बिजली चोरी को रोकना.
  • यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 31 अगस्त तक प्रदेश के बिजली थाने को शुरू कराने के आदेश दिए थे.
  • जिले में भी बने बिजली थाने की शुरुआत नहीं हो सकी जिसका मुख्य कारण था कर्मचारियों की तैनाती न हो पाना.

बिजली थाना बनाने का उद्देश्य बिजली की चोरी को रोकना था. बिजली थाना तो बन गया है लेकिन अभी कर्मचारियों की तैनाती नहीं हुई है जिसके वजह से बिजली थाने की शुरुआत नहीं हो पर रही है. जैसे कर्मचारी मिलेंगे वैसे ही थाने की शुरुआत कर दी जाएगी.
-राजीव कुमार, एसई

बदायूंः प्रदेश में योगी सरकार ने बिजली थानों की शुरुआत की थी. बिजली थानों का उद्देश्य था कि प्रदेश में बिजली चोरी को रोकना. इसी क्रम में जिले में भी बिजली थाने का निर्माण किया गया था. थाने में कर्मचारियों की तैनाती न होने के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो पाई.

बिजली थानों में नहीं हो पाई कर्मचारियों की तैनाती.

इसे भी पढे़ं- सहारनपुर: बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर युवक ने की आत्महत्या

नहीं हो पाई बिजली थानों की शुरुआत

  • यूपी में योगी सरकार ने बिजली थानों की शुरुआत की थी.
  • बिजली थानों की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन आज तक कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो पाई है.
  • थानों का उद्देश्य था बिजली चोरी को रोकना.
  • यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 31 अगस्त तक प्रदेश के बिजली थाने को शुरू कराने के आदेश दिए थे.
  • जिले में भी बने बिजली थाने की शुरुआत नहीं हो सकी जिसका मुख्य कारण था कर्मचारियों की तैनाती न हो पाना.

बिजली थाना बनाने का उद्देश्य बिजली की चोरी को रोकना था. बिजली थाना तो बन गया है लेकिन अभी कर्मचारियों की तैनाती नहीं हुई है जिसके वजह से बिजली थाने की शुरुआत नहीं हो पर रही है. जैसे कर्मचारी मिलेंगे वैसे ही थाने की शुरुआत कर दी जाएगी.
-राजीव कुमार, एसई

Intro:बदायूं बिजली थाने को बने हुए करीब 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन आज तक बिजली थाना की शुरुवात नहीं हो पाई है क्यों कि बिजली खाने को कर्मचारी नहीं मिले ....देखिए रिपोर्ट


Body:योगी सरकार ने यूपी में बिजली थानों की शुरुआत की थी... बिजली थानों की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन उन्हें आज तक कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो पा रही है ....जिसकी वजह से बिजली थाने की शुरुआत नहीं हो पा रही है बिजली थाने बनाने का उद्देश्य था कि प्रदेश में बिजली चोरी को रोका जा सके साथ ही बिजली के कर्मचारियों को थाने में रिपोर्ट लिखाने में आसानी हो इसलिए बिजली थाने की शुरुआत की गई थी...क्योंकि बिजली चोरी पकड़े जाने पर कर्मचारियों को थाने में रिपोर्ट कराने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था....यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी 31 अगस्त तक प्रदेश के बिजली थाने को शुरू कराने के आदेश दिए थे ...लेकिन बदायूँ आज भी बिजली थाने की शुरुवात नहीं हो सकी है ....इसका सबसे बड़ा कारण कर्मचारियों की तैनाती न होना है ...


Conclusion:वही पूरे मामले पर एसई का कहना है कि बिजली थाना बनाने का उद्देश्य बिजली की चोरी को रोकना था ....बिजली थाना तो बन गया है लेकिन अभी कर्मचारियों की तैनाती नहीं हुई है जिसके वजह से बिजली थाने की शुरुवात नहीं हो पर रही है ...जैसे कर्मचारी मिलेंगे वैसे ही थाने की शुरुवात कर देंगे...
(बाइट- राजीव कुमार, एसई, बदायूँ)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.