बदायूंः प्रदेश में योगी सरकार ने बिजली थानों की शुरुआत की थी. बिजली थानों का उद्देश्य था कि प्रदेश में बिजली चोरी को रोकना. इसी क्रम में जिले में भी बिजली थाने का निर्माण किया गया था. थाने में कर्मचारियों की तैनाती न होने के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो पाई.
इसे भी पढे़ं- सहारनपुर: बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर युवक ने की आत्महत्या
नहीं हो पाई बिजली थानों की शुरुआत
- यूपी में योगी सरकार ने बिजली थानों की शुरुआत की थी.
- बिजली थानों की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन आज तक कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो पाई है.
- थानों का उद्देश्य था बिजली चोरी को रोकना.
- यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 31 अगस्त तक प्रदेश के बिजली थाने को शुरू कराने के आदेश दिए थे.
- जिले में भी बने बिजली थाने की शुरुआत नहीं हो सकी जिसका मुख्य कारण था कर्मचारियों की तैनाती न हो पाना.
बिजली थाना बनाने का उद्देश्य बिजली की चोरी को रोकना था. बिजली थाना तो बन गया है लेकिन अभी कर्मचारियों की तैनाती नहीं हुई है जिसके वजह से बिजली थाने की शुरुआत नहीं हो पर रही है. जैसे कर्मचारी मिलेंगे वैसे ही थाने की शुरुआत कर दी जाएगी.
-राजीव कुमार, एसई