बदायूं: जिले में बिजली विभाग ने नलकूप उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. बिजली विभाग का कहना है कि अगर लोग अपना बिल समय रहते जमा कर देंगे तो इन्हें ब्याज में छूट मिलेगी.
बिजली बिल के ब्याज में मिलेगी छूट
बदायूं जिले में बिजली विभाग निजी नलकूप उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट दे रहा है, दरसअल जिले में नलकूप उपभोक्ताओं का काफी बिल बकाया है. ये लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं, इसलिए इन लोगों को ब्याज में छूट देने का ऑफर दिया गया है. बिजली विभाग की मानें तो अगर ये लोग 31 मार्च तक अपना बिल जमा कर देंगे तो पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा. साथ ही विभाग द्वारा यह सुविधा भी दी गई है कि ऐसे लोग 6 आसान किश्तों में भी अपना बिल जमा कर सकते हैं.
निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए ब्याज में छूट आई है और अगर ये लोग अपना बिल 31 मार्च के पहले जमा कर देंगे, तो इनका पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा, साथ ही ये लोग अपना बिल आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं. इन लोगों की 6 किस्त बनाई जाएगी, लेकिन इन्हें अपना बिल 31 मार्च के पहले ही जमा करना होगा.
- वाई एस राघव, एक्सईएन