बदायूं: जिले में सरकारी विभाग पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है. वहीं बिजली विभाग सरकारी विभाग को केवल नोटिस भेजकर खानापूर्ति कर रहा है. वहीं बिजली विभाग की मेहरबानी से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है और वसूली के मामले में भी बदायूं जिला पीछे हो रहा है.
बदायूं में सरकारी विभागों पर लगभग 25 करोड़ रुपये का बिल बकाया है, जिसमें शिक्षा, पुलिस और सरकारी अस्पताल शामिल है, लेकिन बिजली विभाग सरकारी विभाग को केवल नोटिस भेज खानापूर्ति कर रहा है. वहीं अगर किसी उपभोक्ता का बिल बकाया होता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है और ऊपर से उसके ऊपर ब्याज लगा दिया जाता है.
बिजली विभाग के एक्सईएन वाईएस राघव का कहना है कि सभी सरकारी विभाग को नोटिस दे दिए गए हैं और 31 मार्च तक बिल जमा करने को कहा गया है. अगर बिल जमा नहीं होगा तो विधिक कार्रवाई की जाएगी. करीब 25 करोड़ का बिल बकाया है, जिसे जल्द वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें- बदायूं: मेडिकल कॉलेज में वेतन की मांग को लेकर 300 आउटसोर्स कर्मचारी कर रहे हड़ताल