बदायूं: अब लोग ऑनलाइन ई-स्टाम्प खरीद सकते हैं. अब फिजिकली स्टाम्प नहीं खरीदना होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि ई-स्टाम्प अब हमेशा मौजूद रहेगा. लोग उसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. साथ ही अब स्टाम्प में फर्जीवाड़ा नहीं हो पाने के दावे किए जा रहे हैं पाएगा. बता दें कि दातागंज में स्टाम्प घोटाले में 13 लोग निलंबित हो चुके हैं.
एडीएम वित्त और राजस्व नरेंद्र बहादुर का कहना है कि बदायूं के सदर में ई-स्टाम्प की शुरुआत हुई है. अब लोग ऑनलाइन ई-स्टाम्प खरीद सकते हैं. अभी इसकी शुरुआत सदर से की गई है और लगभग 2 महीने के अंदर पूरे जिले में इसकी शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ई-स्टाम्प होने से अब इसमें किसी भी प्रकार का घोटाला नहीं हो सकता है.
एडीएम ने बताया कि सभी स्टाम्प टेंडरों को ऑनलाइन स्टाम्प जारी करने का निर्देश दिया गया है. भारत सरकार की जो मानक एजेंसी है, वह इसमें सहयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें: बदायूं: चेकिंग अभियान में बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे 22 वाहनों के कटे चालान