बदायूं : जनपद के कछला गंगा घाट पर सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बहुत से कांवड़िए गंगाजल लेने को पहुंच रहे हैं. बदायूं के अलावा आसपास के तमाम जनपदों जैसे बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कासगंज आदि जिलों से भी हजारों की संख्या में कांवड़िए यहां जल लेने आते हैं.
कांवड़ यात्रा में महिला कांवड़ियों की भी अच्छी संख्या देखने को मिल रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार आबादी वाले क्षत्रों में जहां से कांवड़ निकलती है उसकी ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कर रहा है, जिससे मार्ग में कोई भी रुकावट होने पर उसे तत्काल दूर किया जा सके.
ड्रोन कैमरे से की जा रही कांवड़ियों की निगरानी -
- जनपद के कछला गंगा घाट का है मामला.
- सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बहुत से कांवड़िए यहां जल भरने आते हैं.
- महिलाएं भी कांवड़ यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.
- कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
- पुलिस प्रशासन इस बार जल लाने वाले कांवड़ियों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है.
जो भी श्रद्धालु कछला से कांवड़ लेकर जा रहे हैं उनके लिए सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता की गई है. कई जगह रूट डायवर्जन किया गया है. जिस रूट से वह गुजर रहे हैं वहां पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. कोई भी आपत्तिजनक चीज न मिले इस पर भी पूरी निगाह रखी जा रही है.
- अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी